Master Chef India 8: रिएलिटी शो मास्टर शेफ इंडिया 8 में हर शुक्रवार को टेलीकास्ट होता था। इस सीजन को विकास खन्ना, रणवीर बरार और पूजा ढींगरा ने जज किया। शो के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने हर बड़ी चुनौती का बखूबी सामना किया। लेकिन इन सबके बीच मोहम्मद आशिक ने विजेता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
मास्टर शेफ इंडिया 8 के विनर का ताज मोहम्मद आशिक के सिर पर सजा। वहीं नंबी जेसिका मराक पहली रनरअप बनीं। मोहम्मद आशिक ने टॉफी तो अपने नाम कर ही ली लेकिन इसके साथ उन्हें मोटी रकम प्राइज मनी के तौर पर मिली। बता दें कि, मोहम्मद को 25 लाख रुपए और एक कोट भी मिला। बता दें, मोहम्मद आशिक ने मास्टर शेफ के पिछले सीजन में भी हिस्सा लिया था लेकिन वह कुछ राउंड में पीछे रह गए। हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 8वें सीजन में ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
बता दें कि, मोहम्मद आशिक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। वह घर का खर्चा चलाने के लिए एक जूस की शॉप चलाते थे। अब अपनी मेहनत के बल पर वह मास्टर शेफ सीजन 8 के विनर बन चुके हैं। ऐसे में उनकी खुशी सातवें आसमान पर है। मास्टरशेफ’ के जज रणवीर ने मोहम्मद आशिक को सोशल मीडिया पर इस जीत के लिए बधाइयां दी। उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- ‘प्रेरणादायक शुरुआत से लेकर चुनौतीपूर्ण यात्रा तक आपने साहस करना कभी नहीं छोड़ा। ‘मास्टरशेफ’ मोहम्मद आशिक बनने पर बधाई!’ वहीं मोहम्मद ने भी सभी जज का शुक्रिया अदा किया और कहा कि, ‘इस ट्रॉफी को जीतना सपने जैसा लगता है।’