टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की खिलाफ सवाल के बदले रिश्वत मामले में लोकसभा के अंदर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश हुई। इस दौरान सदन में विपक्ष भारी हंगामा किया। लोकसभा की एथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन विनोद कुमार सोनकर ने टीएमसी सांसद के अपनी पहली रिपोर्ट संसद के समक्ष रखा। इस दौरान विपक्ष के नेताओं जोरदार हंगामा करते हुए कहा कि महुआ को जानबूझ कर निशाना बनाया जा रहा है।
सदन की कार्यवाही स्थगित
पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल हंगामा कर रहे सांसदों को शांत कराने की कोशिश करते हुए कहा कि अभी तो सिर्फ रिपोर्ट पेश हुई है, इस पर चर्चा होनी बाकी है। लेकिन हंगामा और नारेबाजी जारी रहने की वजह से सभापति ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया था।
रिपोर्ट में महुआ को सदन से निष्कासित करने की सिफारिश
लोकसभा में पेश की रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा को सदन से निष्कासित करने की मांग की गई है। विपक्षी सांसदों का कहना है कि टीएमसी सांसद को सदन से निष्काषित करने पर निर्णय लेने से पहले कमेटी की सिफारिशों पर सदन में विस्तार से बहस होनी चाहिए। बता दें कि महुआ के खिलाफ एथिक्स कमिटी ने पिछले महीने रिपोर्ट को स्वीकार किया था।