नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा हुई है
यमुनानगर में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर काम रोको पसताव दिया गया है
खेल नीति में गलत बदलाव , प्रदूषण , कानून व्यवस्था , पंचायत चुनाव , शिक्षा का गिरता स्तर , समेत कई मुद्दों को लेकर पसताव दिए गए है
प्रदूषण के मुद्दे पर शॉर्ट टाइम डयूरेशन दिया गया है
हुड्डा ने कहा 3 दिन का सत्र नाकाफी है
हरियाणा और दिल्ली सबसे असुरक्षित शहर बताए गए है
स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सवालों की जानकारी दी जानी चाहिए ये सीएम की जिम्मेवारी रहती है
14 दिसम्बर को फिर होगी विधायक दल की बैठक