India’s Tour Of South Africa, 2023-24: अगले महीने भारत साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान 30 नवंबर यानी कि गुरुवार को किया जा सकता है। वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है।
टेस्ट सीरीज में होगी वापसी: हालांकि, विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम में वापसी करेंगे। टेस्ट सीरीज खेलने के लिए विराट कोहली ने अपने आप को उपलब्ध बताया है। विराट कोहली के अलावा और ऐसे कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लेकर सस्पेंस बरकरार है।
पुजारा को लेकर कंफ्यूजन: चेतेश्वर पुजारा लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी की है। राहुल द्रविड़ के बाद चेतेश्वर पुजारा को दीवार के नाम से पुकारा जाता है। चेतेश्वर पुजारा ने नंबर तीन पर रहते हुए भारत के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली है। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में उनका चयन होना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। पुजारा लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं।
अजिंक्य रहाणे का क्या होगा: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अजिंक्य रहाणे ने टीम में वापसी की थी। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने के बाद अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में जगह दी गई थी। अजिंक्य रहाणे ने हालांकि इस मौके को अच्छी तरह से नहीं भुनाया। ऐसे में उनके चयन पर भी कुछ साफ नहीं है।
रोहित-कोहली की होगी वापसी: टी-20 और वनडे की तरह टेस्ट में भी भारतीय चयनकर्ता युवाओं खिलाड़ी पर भरोसा जता सकते हैं। यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट टीम का हिस्सा हो सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट सीरीज में वापसी करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टेस्ट टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिलती है।