अमरीका की गिनी थ्रैशर ने रियो ओलंपिक का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.
उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत कर सबको हैरान कर दिया.
उन्होंने 208.0 अंक हासिल करते हुए चीन की डू ली को पछाड दिया. 2006 की वर्ल्ड चैंपियन डू को सिल्वर पदक से संतोष करना पड़ा.
डू की ही हमवतन यी सिलिंग को कांस्य पदक मिला.