Haryana News: राजस्थान (Rajasthan) की कांग्रेस (Congress) की तरफ से जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर हरियाणा बीजेपी (BJP) ने सवाल उठाए हैं. हरियाणा बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि राजस्थान में कांग्रेस को अपनी सत्ता जाती दिख रही है, इसलिए उसे अब सुशासन और गरीबों की याद आई है, तभी तो हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की तरफ से प्रदेश में लागू की गई कई योजनाओं को कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में शामिल किया है.
मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर सुदेश कटारिया ने चंडीगढ़ में कहा कि राजस्थान कांग्रेस की तरफ से अपने घोषणा पत्र में घुमंतू जातियों के लिए चरवाहा कल्याण बोर्ड स्थापित करने की बात कही है. इसके साथ ही जवाबदेही और स्वतः सेवा प्रदायगी कानून लाने की बात भी घोषणापत्र में कही गई है, जबकि ये दोनों ही योजनाएं हरियाणा सरकार बहुत पहले ही अपने राज्य में लागू कर चुकी हैं.
‘मतदाताओं को बरगलाने की हो रही कोशिश’
सुदेश कटारिया ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस को अपनी सरकार जाती हुई दिख रही है, जिसकी वजह से पार्टी प्रदेश के मतदाताओं को बरगलाने का प्रयास कर रही है. कटारिया ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस की तरफ से प्रदेश में 5 साल में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया था, लेकिन इन 5 सालों में पेपर लीक, भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने वाला गिरोह सक्रिय रहा.
कटारिया ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पर्ची और खर्ची को खत्म करते हुए सिर्फ योग्यता के आधार पर नौकरियां दीं. इसके अलावा कटारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से राजस्थान में चुनावी सभाओं के दौरान अधिकतर फसलों को एमएसपी पर खरीदने का वादा किया गया है, जिसे बीजेपी लागू भी करेगी.