Rajasthan election 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा की सभाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को साध रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो का आगाज सोमवार को बीकानेर शहर से हुआ। खुले वाहन पर सवार प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो ऐतिहासिक जूनागढ़ के सामने से शुरू हुआ। करीब एक घंटे चले रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी सड़क के दोनों तरफ खड़े अपार जनसमूह का हाथ हिलाकर अभिनंदन करते आगे बढ़ते रहे।
कहीं पुष्प वर्षा तो कही दीपकों से सजी थाली से महिलाओं ने मोदी का स्वागत किया। बीकानेर के गोकुल सर्किल तक चार किलोमीटर तक के रोड शो में वाहन पर सवार मोदी एक शब्द भी नहीं बोले। केवल हाथ हिलाते लोगों को हाथ हिलाकर, कभी हाथ जोड़कर, कभी छतों पर खड़े लोगों की तरफ ताककर तो कभी एक साथ दोनों हाथों को हिलाकर चुनावी संदेश देते दिखे।
काफिले में भाजपा के लिए वोट की माईक पर अपील करता कोई वाहन भी नहीं चला। मोदी के पास पार्टी का सिम्बल कमल का फूल और केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रहे। रोड शो के लिए सड़क के दोनों तरफ बेरीकेटिंग के साथ भगवा कपड़े, हरे और केसरिया गुब्बारों से सजावट के बीच मोदी-मोदी के नारे लगाते महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्गों में अपार उत्साह नजर आया।