पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में चुनावी अभियान पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरतपुर में सभा को संबोधित करने के बाद खरनाल पहुंचे। यहां उन्होंने जाट समाज के लोक देवता तेजाजी के मंदिर में पूजा-अर्चना की।
खरनाल स्थित वीर तेजाजी महाराज के मंदिर के दर्शन के बाद हेलीकॉटर से नागौर के राजकीय माड़ी बाई कॉलेज में बने हेलीपेड पर पहुंचे। यहां पर पीएम मोदी जनसभा को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने नागौर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “राजस्थान में कांग्रेस ने 5 साल में जगह-जगह आपको विश्वासघात के अलावा और कुछ नहीं दिया। कांग्रेस ने यहां कुशासन वाली सरकार दी, भ्रष्ट और घोटालों वाली सरकार दी, जहां सामान्य मानव की जान सुरक्षित नहीं, जहां बहनों-बेटियों का सम्मान सुरक्षित नहीं, कांग्रेस ने राजस्थान को उस मोड़ पर खड़ा कर दिया है।
मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर आरोप लगाया कि उन्होंने कल मेरे पिताजी को गाली दी। मोदी ने कहा कि, कल कांग्रेस अध्यक्ष मेरे पिता पर टूट पड़े, मेरे पिता को गाली दी। उन्हें गुजरे हुए 40 साल हो चुके हैं। खड़गे जी आप तो ऐसे नहीं थे।आपका हाल ऐसा कैसे हो गया। मुझे कितनी ही गाली क्यों ना पडे़, मेरे लिए कितना ही बुरा क्यों ना सोचा जाए, मैंने गारंटी दी है, कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, मारवाड़ का फैसला साफ है – कांग्रेस को हटाना है और भाजपा को लाना है। हमारी माताएं-बहनें घर के कोने-कोने में सफाई करती हैं कि कोई भी जगह सफाई हुए बिना छूट न जाए। हमें भी ऐसी ही सफाई करनी है कि कोने में भी कांग्रेस न बचे। आपने राजस्थान से कांग्रेस की विदाई का काउंटडाउन शुरू कर दिया है। राजस्थान में कांग्रेस ने 5 साल में आपको विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है। कांग्रेस ने यहां आपको कुशासन वाली सरकार दी। कांग्रेस ने यहां आपको भ्रष्ट और घोटालों वाली सरकार दी। मोदी ने कहा कि, यहां के मुख्यमंत्री ने एक जनसभा में खुद स्वीकार किया कि उनके उम्मीदवारों, उनके विधायकों ने कोई काम नहीं किया… क्योंकि वे यहां अपनी कुर्सी बचाने में जुटे रहे। अब ऐसा हाल जिस पार्टी का हो वह आपके लिए क्या करेगी?
दिल्ली दरबार अपने ही CM की कुर्सी को लूटने में व्यस्त और CM उनसे निपटने में व्यस्त। इन लोगों ने राजस्थान की जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया था, अब चुनाव के समय ये लोग बेमन से साथ-साथ फोटो खींचवा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, राजस्थान में बार-बार हाथ मिलन का कार्यक्रम होता है। मुख्यमंत्री और एक दूसरे नेता जो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, उनके लिए दिल्ली से बड़े बड़े नेता आते हैं और कैमरा के सामने दोनों के हाथ मिलवाते हैं। 5 साल में हाथ मिलन का शतक बन चुका है, लेकिन इनका मिलाप नहीं हुआ। पिछले 5 साल में राजस्थान में 100 CM थे। अपने अपने क्षेत्र में हर माफिया, हर दंगाई, हर दबंग खुद को कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री से कम मानता ही नहीं था। इसलिए ही यहां महिलाओं पर, दलितों, वंचितों पर अत्याचार चरम पर है।
पीएम मोदी ने कहा कि, पिछले कई महीनों से राजस्थान की लाल डायरी बड़ी सुर्खियों में है। लाल डायरी में कांग्रेस के अपने ही नेता ने, कांग्रेस के कुशासन की इस कथा को पूरे विस्तार से लिखा है। तभी तो मुख्यमंत्री का अपना बेटा ये लिखकर देने को तैयार है कि पापा की सरकार इस बार नहीं आने वाली। अरे गहलोत जी क्या हो गया? आपका जादू आपके बेटे पर भी नहीं चल रहा है क्या? इसीलिए भाजपा कहती है – गहलोत जी कोनी मिले वोट जी।