भारतीय टीम ने पिछले 10 सालों में आइसीसी टूर्नामेंट में आठ नॉकआउट मुकाबले खेले हैं और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप में दो सेमीफाइनल मुकाबले 2015 और 2019 में खेले और दोनों बारे उसे हार झेलनी पड़ी।
कीवी टीम से हिसाब चुकाने का मौका
टीम इंडिया के पास न्यूजीलैंड से 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब चुकाने का भी अच्छा मौका है। लेकिन इसके लिए भारतीय टीम को नॉकआउट मैचों के दबाव से उबरना होगा।
लीग मैच में दी मात : हालांकि अच्छी बात यह है कि भारतीय टीम ने लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से शिकस्त दी थी। ऐसे में टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा हुआ होगा।
गुरु मंत्र : वानखेड़े में पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद 05 :
पिछले मैचों में 3 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते वानखेड़े में इस साल खेले गए वनडे मैचों के रेकॉर्ड पर नजर डालें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रही है। साल 2023 में यहां कुल पांच वनडे खेले गए हैं। इसमें से तीन पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। भारत ने भी यहां 02 नवंबर को खेले गए विश्व कप मुकाबले में श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के बाद रेकॉर्ड 302 रन से हराया था।