चंडीगढ़ : हरियाणा में गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में आठ नये राजकीय डिग्री कॉलेज खोलने की स्वीकृति प्रदान की है तथा नये प्राईवेट डिग्री कॉलेजों की स्थापना के लिए भी अनापति प्रमाण-पत्र (एनओसी) प्रदा न करने की भी स्वीकृति प्रदान की है।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने तरावड़ी, जिला करनाल में एक नया राजकीय महाविद्यालय खोलने की भी सैद्धांतिक स्वीकृति भी प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत किये गए आठ नये राजकीय डिग्री कॉलेजों में यमुनानगर के बिलासपुर और रादौर, पलवल के बड़ौली, पंचकूला के रायपुररानी, हथीन के मंडकौला, तिगांव के बौपानी या नचौली, हिसार के उगालन में मोरनिंग डिग्री कालेज और इवनिंग लॉ कालेज और रेवाड़ी के कोसली में तथा राजकीय महाविद्यालय, कोसली के परिसर में इवनिंग लॉ कालेज शामिल हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि नये प्राईवेट डिग्री, जिन्हें अनापति प्रमाण-पत्र दिये गए हैं उनमें आरबीएस डिग्री कालेज, गांव धनवास, महेन्द्रगढ़, सूरज कालेज, सैक्टर 75, गुडग़ांव, न्यू डिग्री कालेज ऑफ राव प्रहलाद सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति, कनीना, महेन्द्रगढ़, गुरुनानक उच्चतर शिक्षा संस्थान, बीघन, सोनीपत, सरदार अजीत सिंह कालेज, किरमिच रोड, कुरुक्षेत्र, राव राम सिंह डिग्री कालेज, गांव मुकंदपुर, बसई, रेवाड़ी, न्यू डिग्री कालेज ऑफ श्री श्याम शिक्षा समिति, महेन्द्रगढ़ तथा मोंट फोर्ट उच्चतर शिक्षा विज्ञान महाविद्यालय, इसराना, पानीपत शामिल हैं।