नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से रियो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे एथलीटों को ‘खेलो और सफल होने’ की शुभकामनाओं के साथ ‘रन फॉर रियो’ को हरी झंडी दिखाई।प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि खिलाड़ी ब्राजील के रियो डी जेनेरो में होने वाले ओलंपिक खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। मोदी ने कहा कि हर खिलाड़ी ने यहां तक पहुंचने के लिये अपनी ओर से बहुत मेहनत की है और हमें उम्मीद है कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। मोदी ने पांच से 21 अगस्त तक चलने वाले ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे एथलीटों के लिये आयोजित कार्यक्रम ‘रन फॉर रियो’ के मौके पर कहा पहले खिलाड़ियों को तैयारी करने का बहुत कम समय मिलता था लेकिन अब खिलाड़ियों को कम से कम 15 दिन का समय मिलता है जब वे उस जगह की परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढाल पाते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक टीम गठित की है जो एथलीटों को विदेशी जमीन पर भी भारतीय खाना उपलब्ध कराएगी और उन्हें अब विदेशी खाना खाने की आदत नहीं डालनी होगी। प्रधानमंत्री ने दोहराते हुये कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एथलीट देश का गौरव बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा मुझे यकीन है कि हमारे एथलीट दुनिया का दिल जीतेंगे और दुनिया को दिखाएंगे कि भारत क्या है। मुझे यकीन है।प्रधानमंत्री मोदी सुबह आठ बजे ध्यानचंद स्टेडियम पहुंचे जहां केंद्रीय खेल मंत्री गोयल ने उनका अभिवादन किया। इसके बाद श्री मोदी ने यहां मौजूद युवाओं को संबोधित किया और सबसे पहले युवाओं और छात्रों से रियो जाने वाले 119 सदस्यीय भारतीय दल की हौसला अफजाई करने के लिये भारत माता के नारे लगवाये। इस उत्साह से भरे माहौल में उन्होंने सभी भारतीय खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुये कहा कि वे सभी बहुत मेहनत करके, वहां पर पहुंचे हैं और उनकी कामयाबी उनकी व्यक्तिगत नहीं बल्कि हिन्दुस्तान के सवा सौ करोड़ देशवासियों की होगी।
सफेद कुर्ता पजामा पहने श्री मोदी भी इस दौरान ओलंपिक के रंग में नजर आये। उन्होंने कहा देश को रियो में खिलाड़ियों से बड़ी आस है। भारत एक शताब्दी से ज्यादा समय से ओलंपिक खेलों के साथ जुड़ा रहा है। लेकिन करीब सौ साल से भी ज्यादा समय के बाद पहली बार 119 खिलाड़ियों का बड़ा दल रियो पहुंचाने में हम सफल हुए हैं।मोदी ने 2020 में जापान के टोक्यो ओलंपिक में 200 से अधिक भारतीय एथलीटों का दल उतारे जाने का लक्ष्य रखते हुये कहा 2020 में टोक्यों में ओलंपिक होगा। मैं मेरे देश के नौजवानों का आह्वान करता हूं, हिन्दुस्तान के 600 से ज्यादा जिलों का आह्वान करता हूं कि हर जिला संकल्प करे कि अगली बार टोक्यो के ओलंपिक में न सिर्फ मेरे राज्य का, लेकिन मेरे जिले का भी कोई नुमांइदा टोक्यो खेलने पहुंचेगा। इस बार 119 गए हैं तो अगली बार 200 से ज्यादा खिलाड़ी ओलंपिक पहुंचे।प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में आधे घंटे से भी अधिक समय रूके और अपना जोरदार भाषण दिया तथा देश में ओलंपिक खेलों का माहौल बनाने के लिये देशवासियों से अपील भी की। उन्होंने साथ ही कहाजिन खेलों में हमारा दूर दूर का भी नाता नहीं है उन खेलों में भी एथलीट तैयार करने का काम अभी से शुरू करना चाहिये। मैं जानता हूं कि भारत के नौजवानों में सामर्थ्य, प्रतिभा ,संकल्प और सपने हैं।