Pakistan vs Bangladesh, 31st Match: भारतीय क्रिकेट फैंस के सिर पर इन दोनों वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ा हुआ है। भारत में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप का लुफ्त रोज हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम जाकर उठा रहे हैं। भारत के मैच के अलावा भी दूसरे टीमों के मुकाबले भी स्टेडियम लगभग हाउसफुल दिखाई दे रहा है। खचाखच भरे स्टेडियम में हर देश को भारतीय फैंस की तरफ से सपोर्ट मिलता दिखाई दे रहा है।
फूड स्टॉल पर हो रही मनमानी: चाहे किसी भी देश का मुकाबला हो भारतीय फैंस भारत की जर्सी पहने हुए स्टेडियम में नजर आ ही जाते हैं। ऐसे में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्रिकेट फैंस कुछ चीजों से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। दरअसल, वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियम में मौजूद फूड स्टॉल पर हो रही मनमानी से क्रिकेट फैंस बेहद निराश हैं।
20 रुपये का पानी 100 रुपये में: फूड स्टॉल पर 20 रुपये लीटर वाली पानी की बोतल 100 रुपये की दी जा रही है। जिस वजह से क्रिकेट फैंस बेहद गुस्से में हैं। 20 की बोतल 100 रुपये पर बेचने पर लगातार फैंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बीसीसीआई, आईसीसी और क्रिकेट वर्ल्ड कप को टैग करते हुए एक फैन ने सवाल किया कि बात यह नहीं है कि 20 की बोतल 100 में मिल रही है फर्क तो बस इस बात का है कि 20 की बोतल 100 में बेचने की अनुमति इन्हें किसने दी?
खाने-पीने की चीज है महंगी: मीडिया रिपोर्ट की मानें तो स्टेडियम में खाने-पीने की चीज काफी महंगी है। एक समोसा 35 रुपये का वहीं भेलपुरी 80 रुपये, आइसक्रीम 100 रुपये, कॉफी 100 रुपये पॉपकॉर्न और सैंडविच 70 रुपये में बेची जा रही है। खाने-पीने की चीजों को इतना महंगा किए जाने से फैंस काफी खफा हैं। वह लगातार बीसीसीआई पर इस बात का गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
2 नंवर को भारत का मुकाबला: भारत ने अपना पिछला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ जीता था। वहीं भारत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका से भिड़ने वाली है। 2 नवंबर को होने वाले इस मुकाबले पर फैंस की नजरे बनी हुई है। भारत की कोशिश श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने की होगी। इंग्लैंड को हराने के साथ भारत में 6 मैचों में छह जीत हासिल कर ली है।
बात यह नही है की 20 की बोतल 100 में मिल रही है@BCCI@ICC @cricketworldcup फर्क तो इस बात का है कि 20 की बोतल 100 में बेचने की अनुमति इन्हे किसने दी ?@News1IndiaTweet @ZeeNews @aajtak pic.twitter.com/XDP7s4TqDr
— voice of nationalism (@vksingh7744) October 31, 2023