एक अधिकारी ने बताया कि अचानक वाहन फिसल गया और खाई में गिर गया, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना में वाहन में सवार 10 अन्य लोगों को भी चोटें आईं। अधिकारी ने कहा कि घायलों का इलाज एसडीएच तंगधार में किया जा रहा है। कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों की सूची में साइदा बानो (22), मोहम्मद सईद रैना (55), रजिया बानो (18) और नूसरत बेगम (35) शामिल है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सभी एक ही घर के निवासी से थे या अलग-अलग। न ही मृतकों के परिजनों की तरफ से कोई बयान सामने आया है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।