Punjab News: दिल्ली-पंजाब आबकारी नीति मामले (Delhi-Punjab Liquor Case) में ईडी (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के मोहाली (Mohali) से विधायक कुलवंत सिंह (Kulwant Singh) के ठिकानों पर छापेमारी की है. जालंधर ईडी ऑफिस ने छापा मारा है. मोहाली में छापेमारी चल रही है. इसे लेकर शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब शराब घोटाला मामले को लेकर एक्स पर पोस्ट कर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा है.
बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन करने के बाद अब ईडी ने इस शराब घोटाले के पंजाब लिंक पर काम करना शुरू कर दिया है. रुपये उजागर करने के लिए यह कवायद जरूरी है. पंजाब एक्साइज घोटाले में 550 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ, जिसमें सीएम भगवंत मान, हरपाल चीमा मुख्य दोषी हैं और मुख्य लाभार्थी आम आदमी पार्टी है.”
सुखबीर सिंह बादल ने भी AAP सरकार को घेरा
पंजाब शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी AAP सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले की तरह पंजाब शराब घोटाले की भी जांच की जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की भूमिका की भी जांच करवाने की मांग की है. इसके साथ सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी को लुटेरियां दी पार्टी बताया है.
आप संयोजक केजरीवाल से पूछताछ करेगी ईडी
आपको बता दें कि दिल्ली की शराब नीति में हुए कथित घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है. इसके साथ ही 2 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले भी अप्रैल महीने में सीबीआई अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है.