सौरभ कुमार गुप्ता. किसी भी टीम के लिए जीत से बड़ा कोई टॉनिक नहीं होता। भारतीय टीम को देखकर इस बात का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है, जिसने इस विश्व कप में लगातार पांच मैच जीते हैं। टीम इंडिया का सामना अब रविवार को मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से है, जो पांच में से चार मैच जीतकर नॉकआउट से लगभग बाहर हो चुकी है। शनिवार को जब दोनों टीमें अभ्यास के लिए मैदान पर उतरीं तो उनकी बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल ही अलग थी। भारतीय खिलाड़ी आत्मविश्वास से लबरेज और खुशमिजाज दिख रहे थे। दूसरी तरफ, इंग्लैंड के खिलाड़ियों के कंधे झुके हुए थे और वे दबाव में दिख रहे थे। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता था कि दोनों टीमों के खेमे में किस तरह का माहौल है।
दो दशक बाद जीत का इंतजार होगा खत्म
भारतीय टीम पिछले 20 साल से इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप में जीत हासिल नहीं कर सकी है। टीम ने आखिरी बार इंग्लैंड को 2003 विश्व कप में हराया था। उसके बाद 2011 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई रहा और 2019 में इंग्लैंड को जीत मिली थी। लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा को पूरा भरोसा है कि टीम इंडिया इस बार जीत का सूखा खत्म कर देगी।
लखनऊ में दूसरा मैच
भारतीय टीम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दूसरी बार वनडे मैच खेलने उतरेगी। टीम इंडिया ने 2022 में यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे खेला था और नौ रन से जीत हासिल की थी। टीम इस रेकॉर्ड को कायम रखना चाहेगी।
इन 4 टीमों का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलना लगभग तय, जानें अन्य का हाल
भारत को जीतते ही सेमीफाइनल का टिकट
लगातार पांच मैच जीत चुकी भारतीय टीम की नजरें जीत का सिक्स लगाने पर होगी। टीम इंडिया यदि इंग्लैंड को हराने में सफल रही तो उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। दूसरी तरफ, पांच में से चार मैच हारने वाली इंग्लैंड के लिए टूर्नामेंट में बने रहने का यह आखिरी मौका है। यदि टीम हारी तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के सभी रास्ते बंद हो जाएंगे। हालांकि की जीतने के बाद भी उसे अन्य टीमों की जीत पर निर्भर रहना होगा।
शमी के साथ ही उतरेगी टीम इंडिया
इकाना स्टेडियम की विकेट को स्पिनरों की मददगार माना जा रहा है। ऐसे में संभावना थी कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। लेकिन, टीम इंडिया विजयी संयोजन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहती और इसी कारण धर्मशाला में पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ही खेलते हुए दिख सकते हैं।