पंचकूला ब्रेकिंग
*पंचकूला में महर्षि बाल्मिकी जयंती पर समारोह आयोजित*
*समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन*
आज पावन अवसर है महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती है औऱ बाल्मीकि जी ने रामायण लिखी थी औऱ आज भगवान रामचंद्र जी को हम जानते है
भगवान रामचंद्र ने जो मर्यादा रखीं उनकी जानकारी हमें महर्षि बाल्मीकि की लिखी रामायण से मिलती है
इस समारोह में पहुंचे लोगों को का मैं सम्मान करता हूँ — सीएम
डॉ भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता है औऱ उन्होंने दलित समाज को कैसे मजबूती प्रधान की औऱ कमजोर को आगे बढाने के लिए आरक्षण का प्रावधान किया — सीएम
सीएम ने कहा आरक्षण एक सहारा है मदद है जो वंचित रह गया है वो आगे बढ़ सके
देश की आज़ादी के बाद गरीबो के उत्थान पर ध्यान नही दिया गया केवल नारे दिए गए — सीएम
सीएम ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके लिए काम किया हैं
सीएम ने कहा हरियाणा में आंगनवाड़ी है करीब 25/26 हज़ार है जिनमें से 4 हज़ार आंगनवाड़ी को प्ले वे स्कूल बनाया जिनका अभी नाम बदलकर बाल वाटिका किया है
ग़रीब परिवारों के बच्चें इनमें पढ़े व्यवस्था की है और प्राइवेट स्कूलों में भी गरीब छात्र पढ़े इसकी व्यवस्था की गई है– सीएम
अनुसूचित जाति के बच्चें पायलेट बने इसके लिए भी अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना से मदद मिलती है– सीएम
सीएम ने कहा दलित समाज ही नही सभी को ज़रूरत के मुताबिक सब मिले ये जरूरी है
*सीएम ने कहा इससे पहले लूटना औऱ कूटना हरियाणा में चलता था*
सीएम ने कहा गरीब को अंत्योदय के तहत मदद करना सरकार ने सुनिश्चित किया है
बीपीएल की आय का दायरा 1 लाख 20 हज़ार से बढ़ाकर 1 लाख 80 हज़ार किया है– सीएम
चिरायु योजना में 1 लाख 80 हजार के दायरे को बढ़ाकर 3 लाख वालों को भी लाभ दिया है इसमें सभी समाज के लोग है
रोजगार को लेकर मेले आयोजित हुए है जिनमें 52 हज़ार लोगों को काम शुरू करने के लिए 2 लाख तक के ऋण दिलवाए गए है– सीएम
प्रदेश ने 32 हजार ग्रेजुएट है जो बेरोजगार है और इनकी आय 1 लाख से कम है ये आंकड़ा हमें मिला — सीएम
ग्रामीण क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की घोषणा की
ग्रामीण क्षेत्र में जिन जगह 6 है वहां 8 और 8 की जगह 10 होंगे– सीएम
सफाई कर्मचारियों को 2 हजार रुपये औजार और 1 हज़ार रुपये वर्दी धुलाई भत्ता सालाना दिया जाएगा– सीएम
रोहतक में मैनें अपने चण्डीगढ़ आवास की घोषणा संत कबीर कुटिर आवास की थी जो अब इस नाम पर है– सीएम
HSIIDC में अगर कोई अनुसूचित समाज का व्यक्ति उद्योग लगाता है तो उसे 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी
सीएम ने हिसार में अनुसूचित जाति समाज के लिए अम्बेडकर छात्रावास के लिए डेढ़ करोड़ की जमीन 78 लाख में देने की घोषणा की
सीएम ने कहा छात्रावास बनाने के लिए भी सरकार सहायता देगी
सीएम मनोहर लाल ने की बड़ी घोषणा
गुरु रविदास जी की 35 फुट ऊंची प्रतिमा पीपली में लगाई जाएगी और तीन एकड़ जमीन पर ये दर्शनीय स्थल विकसित होगा
सीएम ने कहा जिन जगह तीन पद होंगे उसमें पदोन्नति में आरक्षण पॉलिसी लागू होगी
सीएम ने कहा सेकेंडरी एजुकेशन में डिप्टी डायरेक्टर के 6 पद और इनमें 3 खाली है
सीएम ने की घोषणा कहा इन तीन पदों में एक पद पर एक एसी को नियुक्ति की होगी
सीएम ने कहा कमजोर वर्ग को आगे बढ़ाना हमारा कर्त्तव्य है