चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी.एस.ढेसी ने कहा कि गुडग़ांव में भारी यातायात जाम आज सांय तक खुलने की संभावना है। श्री ढेसी, जो आज यहां संकट समन्वय समिति की बैठक में इस स्थिति की समीक्षा के पश्चात पत्रकारों को सम्बोंधित कर रहे थे, ने कहा कि राज्य सरकार के पास कल सायं 7.00 बजे के लगभग यह जानकारी आई कि भारी वर्षा की वजह से गुडग़ांव में यातायात जाम की स्थिति बन गई है। इस पर सरकार तुरंत हरकत में आई और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री ढेसी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस स्थिति का जायजा लेने के लिए गुडग़ांव जाना चाहते थे परन्तु खराब मौसम की वजह से उनका हैलीकाप्टर नहीं उड़ सका।
मुख्य सचिव, जिन्होंने सडक़ परिवहन मंत्रालय के केन्द्रीय सचिव व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चैयरमैन से इस समस्या पर बात की, ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गुडग़ांव में जाम खुलवाने व समन्वय स्थापित करने के लिए दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को गुडग़ांव भेजा है। इसके अलावा, एनएचएआई और सडक़ परिवहन मंत्रालय ने पहले ही इस स्थिति को दूर करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की टीमों को भेजा है। हरियाणा आपदा प्रबन्धन की अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने दिल्ली के मुख्य सचिव से इस स्थिति पर बातचीत की है और वे स्वयं कल गुडग़ांव जाएंगी। श्री ढेसी ने कहा कि जैसा कि गुडग़ांव का वर्षा का पानी नजफगढ़ ड्रेन में छोड़ा जाता है, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता को भी दिल्ली में धानसाबाद में तैनात किया जाएगा ताकि वे दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ सही तालमेल को सुनिश्चित कर सकें।
श्री ढेसी ने कहा कि राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि तुरंत प्रभाव से गुडग़ांव में यातायात को सुगम करने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और भारतीय रिर्जव बटालियन (आईआरबी) की एक-एक कम्पनी को तैनात किया जाएगा। इन कम्पनियों को विशेष तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 8, जहां पर कल दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक भारी वर्षा की वजह से यातायात अवरूद्ध रहा था, पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, शहर में यातायात नियमित रखने के लिए होमगार्ड की टुकडिय़ों को भी तैनात किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जाम की यह स्थिति कल सायं केवल तीन घंटे में 4.6 से.मी. रिकार्ड वर्षा की वजह से बनी। उन्होंने बताया कि जबकि एक जून से 27 जुलाई, 2016 तक गुडग़ांव में 19 से.मी. वर्षा रिकार्ड की गई। इन तीन घंटों में भारी वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 8 और अन्य क्षेत्रों में पानी भर गया। उन्होंने कहा कि गुडग़ांव में एम्बियंस मॉल और राजीव चौक के बीच यातायात सामान्य हो गया है परन्तु राजीव चौक से हीरो होन्डा चौक के बीच अभी भी जाम की स्थिति बनी हुई है लेकिन गाडिय़ां धीरे-धीरे चल रही हैं। उन्होंने बताया कि आज सायं तक यातायात सामान्य हो जाएगा। श्री ढेसी ने कहा कि यह स्थिति इसलिए गंभीर बनी क्योंकि हीरो होंडा चौक के पास एक फलाईओवर निर्माणाधीन है और इसलिए यातायात को साइड लेन से निकाला जा रहा था। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यातायात जाम को खुलवाना है और यातायात नियमित करना है।
उन्होंने कहा कि यातायात को नियमित करने के मद्देनजर हल्के वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर आने दिया जा रहा है जबकि भारी वाहनों को हरियाणा और राजस्थान बोर्डर से ही दूसरे रास्तों से भेजा जा रहा है।
वहीं, गुडग़ांव जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारी वर्षा और दिल्ली से गुडग़ांव की तरफ वर्षा का पानी आने के कारण यह स्थिति बनी। इसके अलावा, पिछली 12 घंटों से विभिन्न चौराहों व जगहों पर कारों के बंद होने से सडक़ों पर जाम की स्थिति बनी। भारी वर्षा के मद्देनजर अगले 15 दिनों में एहतियात के तौर पर उपायुक्त श्री टी.एल.सत्यप्रकाश ने सभी नागरिक एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि सभी ढांचागत उपकरण अपने पास रखें ताकि उनका प्रयोग सडक़ों पर यातायात नियमित करने व जाम की स्थिति से निपटने व अन्य आवश्यक कार्यवाही के लिए किया जा सके। उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों के लिए फ्लैश फ्लड प्रबन्धन कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी सम्बंधित अभियंताओं को दिशा-निर्देश दिए गए हंै कि अति आवश्यक आधार पर सभी ऐसे अतिक्रमणों को हटाया जाए, जहां अतिक्रमण की वजह से पानी निकासी में दिक्कत आ रही है। नगरनिगम आयुक्त को कहा गया है कि सितम्बर के अंत तक यातायात प्रबन्धन के लिए पर्याप्त संख्या में होमगार्ड की तैनाती की जाए ताकि पूरे शहर में यातायात जाम की स्थिति से निपटने का प्रबन्ध किया जा सके।
इस अवसर पर सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खण्डेलवाल भी उपस्थित थी।