Dasun Shanaka ruled out of world cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका ने अबतक दो मुक़ाबले खेले हैं और एक भी मुक़ाबला नहीं जीत पाया है। लेकिन इन दोनों मुकाबलों में उनके खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अच्छी फाइट दी है। टीम अपना अगला मुक़ाबला 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले उन्हें एक बहुत बड़ा झटका लगा है।
टीम के कप्तान दसुन शनाका चोटिल हो गए हैं और वर्ल्ड कप के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCSL) ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की है। उनके स्थान पर चमिका करुणारत्ने को टीम में शामिल कर लिया गया है। बोर्ड ने ट्विटर पर लिखा, ‘ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने श्रीलंकाई टीम में दसुन शनाका के रिप्लेसमेंट के रूप में चमिका करुणारत्ने को मंजूरी दे दी है।’
शनाका को 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ चोट लगी थी। टीम में उनकी जगह ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया है। शनाका के दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी है।
आईसीसी की तकनीकी समिति ने 32 साल के शनाका की जगह करुणारत्ने को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है। श्रीलंका टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दो मैच दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से हार चुका है। शनाका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नयी दिल्ली में 429 रन का पीछा करते हुए 62 गेंद में 68 रन की पारी खेली थी।