WATCH VIDEO
https://youtu.be/O_OlOr-HK_A
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा
हुड्डा ने कहा मैंने कई अनाज मंडियों में फ़सल खरीद का जायजा लिया था
मंडियों में लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थी
किसानों से पूछा तो उन्होंने बताया की खरीद में एमएसपी नही मिल रही है — हुड्डा
इसके अलावा धान का एक्सपोर्ट भी बन्द किया हुआ है
सरकार अगर 10 सितबंर से खरीद शुरू होती तो किसानों को भाव मिलता — हुड्डा
आज पोर्टल के चलते खरीद नही हो पा रही है इससे लोग परेशान है — हुड्डा
हुड्डा ने कहा हाइकोर्ट में इन्होंने माना है 60 प्रतिशत पद शिक्षकों के खाली है ऐसे में हमारे बच्चे कहाँ जाएंगे ?
हुड्डा ने कहा कि फसल बीमा कंपनियों ने 37 – 38 हजार करोड़ का मुनाफा कमाया है
हुड्डा ने कहा बेरोजगारी सबसे अधिक है जबकि सरकार ने कर्जा भी बढ़ा दिया
हुड्डा ने कहा आज सरकार से हर वर्ग विमुख हो चुका है
आज हॉस्पिटल में डॉक्टर नही स्कूलों में टीचर्स नही है और कर्मचारी धरनों पर बैठे रहते है
हुड्डा ने कहा आशा वर्कर्स से मिला था उन्होंने कहा सरकार हमसे बात नही कर रही
मनरेगा के मेटस है उनसे भी सरकार बात नही कर रही — हुड्डा
हुड्डा ने कहा आशा वर्कर्स का वेतन पहले भी देश मे सबसे ज्यादा था लेकिन उनकी आज बहुत सी समस्याएं है
हुड्डा ने एसवाईएल मामले पर कहा हमारे देश मे फेडरल सिस्टम है , यहां किसी का कोई पानी रोक दे ये ठीक नही है
हुड्डा ने कहा हरियाणा के मुख्यमंत्री पंजाब को ब्लेम कर रहे है लेक़िन सुप्रीम कोर्ट के जो आदेश है जिम्मेवारी केंद्र सरकार की है
हुड्डा ने कहा केंद्र सरकार के समक्ष बैठना चाहिए , केंद्र सरकार को खुदाई करनी है अकेले पँजाब सरकार को दोष देकर काम नही चलेगा
हुड्डा ने कहा कि 2016 में जब एसवाईएल पर फैसला आया था तब देश के ग्रह मंन्त्री से बात हुई थी बड़ी संख्य में वकील भी और अधिकारी भी थे हरियाणा सरकार को वहां नही कहना चाहिए था बैठकर बात कर लेंगे — हुड्डा
इस मामले में आल पार्टी मीटिंग बुलाई जानी चाहिए और दबाव बनाया जाना चाहिए — हुड्डा
*कांग्रेस की सरकार बनने पर 4 डिप्टी सीएम बनाने पर सीएम के जाति आधारित राजनीति के बयान पर हुड्डा का पलटवार*
कांग्रेस जाती आधारित बात नही कहती सबकी बात करती है
हुड्डा ने कहा सरकार बनने पर 4 डिप्टी सीएम बनाएंगे ये 2019 में पार्टी का फैसला हुआ था
हिसार में किसान मेले पर हुड्डा ने कहा किसान मेले में किसानों को मिलने नही दिया गया किसानों को बाहर खड़े होकर नारेबाजी करनी पड़ी
*भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान*
एचएसवीपी की ई-ऑक्शन सरकार बनने पर समाप्त करेंगे
हुड्डा ( HSVP) विभाग मुनाफा कमाने के लिए नही था
इसका मकसद लोगों को ठीक भाव पर घर और दुकानें उपलब्ध करवाना था