हाल ही में नोएडा के सेक्टर 78 से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सोसाइटी के बाहर कैंपस में ईवनिंग वॉक कर रही महिला को सामने से आ रही गाड़ी ने रौंद दिया। चालक की इस बड़ी लापरवाही से महिला की मौत हो गई है। वहीं बताया जा रहा है कि चालक मौके से ही फरार है।
लाइव मौत का ये पूरा मामला सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला ईवनिंग वॉक कर रही थी, तभी सामने से एक कार आई और महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी बुरी थी कि महिला की इस घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
बताते चलें कि 75 साल की कृष्णा नारंग महागुन मॉडर्न सोसाइटी के वेनेजिया टॉवर में अपने परिवार संग रह रही थीं। कृष्णा रोजाना सोसाइटी के कैंपस में ईवनिंग वॉक के लिए निकलती थीं। इसी तरह बुधवार को भी वे ईवनिंग वॉक के लिए निकली थीं। तभी सोसाइटी के कैंपस की बेसमेंट पार्किंग से निकली सफेद रंग की एसयूवी कार ने महिला को जोरदार टक्कर दे मारी। हालांकि, टक्कर लगने के कुछ देर बाद चालक ने कार रोकी भी, लेकिन तब तक कार का पहिया कृष्णा नारंग के पेट के ऊपर से गुजर चुका था।
अब इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि चालक की लापरवाही के चलते ये पूरा हादसा हुआ। क्लिप में साफ नजर आ रहा है कि कृष्णा नारंग कैंपस में खड़ी हैं तभी कार उनके पास आ जाती है और चालक ब्रेक नहीं लगा पाता और महिला को रौंद देता है।
यहां देखें CCTV फुटेज…
नोएडा के सेक्टर- 78 में स्थित महागुन मार्डन सोसाइटी में कार सवार ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, महिला की मौत। pic.twitter.com/MOdBRTA2ov
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) October 12, 2023