Israel Attack On Syria: इजराइल अब एक नहीं बल्कि तीन मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है। हमास के आतंकियों को जहां इजराइल की फौज मुंहतोड़ जवाब दे रही है। वहीं लेबनान के हिजबुल्लाह से भी सीधा युद्ध लड़ रही है। इस बीच खबर आई है कि हमास से जंग के बीच अब इजरायल ने सीरिया पर हमला कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया के दो एयरपोर्ट्स पर इजराइल ने रॉकेट दागे हैं। इजरायली सेना ने सीरिया के अलेप्पो और दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स को अपना निशाना बनाया है।
सीरियाई मीडिया के अनुसार इजराइल ने गुरुवार को सीरिया में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर एक साथ हवाई हमले किए। कुछ ही देर बाद इजराइल के चैनल 12 ने बमबारी की पुष्टि की।
इन रॉकेट हमलों में ईरान से आए हथियारों को निशाना बनाए जाने का अंदेश जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इजरायली हमले के बाद इन दोनों ही हवाईअड्डों पर सभी सर्विसेज बंद कर दी गई हैं। सीरियाई समाचार एजेंसी SANA ने एक सीरियाई सैन्य सूत्र के हवाले से कहा, “यह आक्रामकता एक आपराधिक इजरायली दुश्मन द्वारा गाजा में किए जा रहे अपराधों और फिलिस्तीनी के हाथों होने वाले भारी नुकसान से ध्यान हटाने का एक हताश प्रयास है।”
द जेरूसलम पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली हमलों ने इन हवाई अड्डों पर रनवे को निशाना बनाया और मंगलवार रात सीरियाई सीमा से इजरायल में दागे गए कथित गोले के जवाब में किया गया। जेरूसलम पोस्ट ने एक इजरायली सैन्य सूत्र के हवाले से कहा, “कुछ गोले (सीरियाई सीमा से) संभवतः इजरायल के गोलान हाइट्स में खुले मैदान में गिरे।”