Ludhiana Drug Smuggler News: डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में मुल्लांपुर दाखा से एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया.
Drug Smuggler Arrested In Ludhiana: पंजाब (Punjab) में नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) के साथ एक संयुक्त अभियान चलाकर नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पंजाब और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा (Mullanpur Dakha) इलाके से मादक पदार्थ के एक संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया है. एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास से 4.94 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि तस्कर हाल ही में जम्मू से 30 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी से जुड़े लोगों में से एक था. उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर के पास से एक रिवॉल्वर और 38 फर्जी वाहन नंबर प्लेट भी जब्त की गई. गौरव यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया, “अंतरराज्यीय मादक पदार्थ नेटवर्क को बड़ा झटका, जम्मू-कश्मीर पुलिस और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में मुल्लांपुर दाखा से एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 38 फर्जी वाहन नंबर प्लेट और एक रिवॉल्वर के साथ 4.94 करोड़ रुपये जब्त किए हैं.
हाल ही में 4 तस्करों की हुई थी गिरफ्तारी
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि वह तस्कर हाल ही में जम्मू में 30 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी के मामले में मुख्य आरोपियों में से एक है. मामले को लेकर आगे की जांच जारी है. बता दें कि अभी पिछले महीने ही पंजाब में एक बड़ी कार्रवाई की गई थी. पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पंजाब में सप्लाई करने वाले नशा तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार किया था. आरोपियों के कब्जे से 30 लाख की ड्रग मनी, 1 किलो 200 ग्राम हेरोइन, 315 बोर का पिस्तोल भी बरामद की गई थी.