चण्डीगढ़ : ने दिल्ली-सिरसा,चण्डीगढ़-सिरसा और दिल्ली-जयपुर मार्गों पर नई परिवहन गतिविधियां सृजित करने के साथ-साथ विशेष रूप से चण्ड़ीगढ़-दिल्ली-गुडग़ांव मार्ग पर यात्रियों की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वाल्वो या मर्सिडीज बेंज़ या स्कैनिया की 20 अतिरिक्त नई मल्टी-एक्सेल इंटरसिटी वातानुकूलित बसें किराये पर लेने का निर्णय लिया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आशय के एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि है कि इन लग्जरी बसों की कुछ सीटें मुख्य मार्ग के मध्य आने वाले गंतव्य स्थलों के लिए आरक्षित की जाएं और इनके लिए अनुपातिक किराया वसूल किया जाए।
प्रवक्ता ने बताया कि इस समय हरियाणा रोडवेज द्वारा हरियाणा रोजवेज चण्डीगढ़ और गुडग़ांव की 39 सुपर लग्जरी मर्सिडीज बेंज़ या वोल्वो बसों के साथ विभिन्न मार्गों पर लग्जरी बस सेवा संचालित की जा रही है। इन मार्गों में चण्ड़ीगढ़-दिल्ली-गुडग़ांव वाया इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रिय हवाई अड्डा, चण्डीगढ़-हिसार, चण्डीगढ़-रोहतक-महेन्द्रगढ़-जयपुर, गुडग़ांव-आगरा और गुडग़ांव-हरिद्वार-देहरादून शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर बसें 2012-13 में शुरू की गई थी और जो तीन वर्ष से अधिक के समय में छ: लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लग्जरी बसों की संख्या बढ़ाया जाना आवश्यक है।