IIT Kanpur Kabaddi match video: किसी भी खेल में खिलाड़ियों का अग्रेशन मैदान पर दिखाना जरूरी होता है। लेकिन कभी-कभी जोश में खिलाड़ी होश भी खो बैठते हैं। खेल चाहे क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी या फिर कोई भी हो मैदान पर खिलाड़ी जीत के इरादे से जोश के साथ उतरते हैं। आईआईटी कानपुर में शनिवार को कबड्डी मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिला।
कुश्ती का अखाड़ा बना मैच: मैच तो कबड्डी का खेला जा रहा था, लेकिन ये तुरंत ही कुश्ती में बदल गया। इस मैच की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आईआईटी कानपुर में इन दिनों सलाना स्पोर्ट्स प्रोग्राम चल रहा है। शनिवार को कबड्डी का मुकाबला खेला गया। जहां पर दो टीमों के प्लेयर के बीच आपस में कहा-सुनी हो गई। इसके बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर लात-घूंसे चलाने शुरू कर दिए।
आखिर किस बात पर हुई लड़ाई: कबड्डी मैच के दौरान दोनों टीमों के प्लेयर में किस बात पर यह लड़ाई हुई, ये बात अभी साफ नहीं हो सकी है। स्पोर्ट्स इवेंट्स में भाग लेने के लिए अलग-अलग शहरों से कबड्डी की टीम आई हुई थी। आपस में झगड़ने वाली यह दोनों ही टीम कानपुर से बाहर की थी। इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान कुछ देर तक आराम से खेल खेला। लेकिन इसके बीच में किसी बात पर एक खिलाड़ी की दूसरी टीम के खिलाड़ी से बहस हो गई।
लड़ाई देख घबरा गई महिला खिलाड़ी: मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी में कहा-सुनी हो गई जिसके बाद खिलाड़ियों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी। अलग-अलग शहरों के कॉलेज की टीम तमाम तरह के खेलों में हिस्सा लेने के लिए अक्सर आईआईटी कानपुर में आती रहती हैं। लेकिन इस तरह की घटना का वीडियो पहली बार सामने आया है। खिलाड़ियों के इस तरह के व्यवहार के बाद वहां आई महिला खिलाड़ी वहां से घबरा कर भगाने लगी। सोशल मीडिया पर इस घटना की आलोचना हो रही है।
At IIT Kanpur, a Kabbadi match between two guest teams turned into WrestleMania. pic.twitter.com/rClOpdXvXQ
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) October 9, 2023