Kulhad Pizza couple in Bigg Boss: ‘बिग बॉस 17’ को लेकर खबरे आ रही हैं कि शो 15 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर ऑनएयर होगा। सलमान खान के इस मशहूर शो के लिए फैंस पलकें बिछाए बैठे रहते हैं। शो के ऑनएयर होने से पहले घर में एंट्री लेने वाले दिग्गजों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब जानकारियां चर्चा में हैं। शो में अंकिता लोखंडे की एंट्री तो पक्की बताई जा रही है। इस बीच खबरे हैं कि ‘कुल्हड़ पिज्जा’ कपल भी शो में आ सकता है।
सुर्खियों में कुल्हड़ पिज्जा कपल
बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से अपने बेडरूम के प्राइवेट वीडियो के लीक होने के बाद कुल्हड़ पिज्जा वाला कपल जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है। हर तरफ इस कपल की ही चर्चा हो रही है। लोग इनके आपत्तिजनक वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हालांकि, कपल ने खुद के इन वीडियोज को शेयर ना करने की लोगों से अपील भी की है।
क्या बिग बॉस में एंट्री लेगा कपल?
पहले ही ये कपल अपने आपत्तिजनक वीडियोज को लेकर सुर्खियों में है। इस बीच खबरें हैं कि कपल को बिग बॉस 17 के लिए अप्रोच किया जा रहा है। ऐसे मे इस खबर ने लोगों के बीच और भी सनसनी मचा दी है। हालांकि, बिग बॉस 17 में जाने के कपल के फैसले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इतनी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच अब देखने वाली बात ये होगी कि ये कपल बिग बॉस 17 के घर में जाने का फैसला लेता है या नहीं।
क्या कहती हैं रिपोर्ट्स?
मीडिया हाउसेस की रिपोर्ट की मानें तो अभी तक बीबी के ओनर्स ने कुल्हड़ पिज्जा कपल को अप्रोच नहीं किया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगर वे लोग कपल को अप्रोच करते हैं तो वे बिग बॉस हाउस में आने का फैसला जरूर लेंगे।