हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ़ 2 अक्टूबर को करेगी विरोध प्रदर्शन
https://youtu.be/C_VMPb3-fDI
चंडीगढ़, 30 सितंबर ()
हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अपने नियमितिकरण व अपनी अन्य मांगों सबंधी 2 अक्टूबर को किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर शनिवार को प्रेस क्लब, चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें एक्सटेंशन लेक्चरर की ओर से डॉ. चरण सिंह ग्रोवर, डॉ. सुमेर सिवाच, डॉ. ईश्वर सिंह, डॉ. सरोज दहिया, डॉ. तंझुम कंबोज, डॉ. राधा राठी, डॉ. सोनू भारद्वाज, डॉ. सीता डागर व डॉ. शेर सिंह ने भाग लिया।
इस मौके पर बोलते हुए डॉ. सुमेर सिवाच ने एक्सटेंशन लेक्चरर की विभिन्न मांगें के बारे में बताया और 2 अक्टूबर को सेक्टर 5 पंचकूला में एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में बड़ी संख्या में उनके साथी पहुंचेंगे। इस मौके डॉ. चरण सिंह ग्रोवर ने बताया कि एक्सटेंशन लेक्चरर, जो हरियाणा के विभन्न महाविद्यालयों में कार्यरत है, ने अपने जीवन के जरूरी दिन सरकार को बहुत ही कम सैलरी में दिए है। उन्होंने कहा कि उनके जो साथी 2010-2011 में एक्सटेंशन लेक्चरर के रूप में जॉइन हुए थे, वह अपनी आयु पार करने के कारण अब रेगुलर भर्ती में फार्म भी भरने लायक नहीं रहे है। अब उन्हें लगातार प्राचार्यो की दया पर निर्भर रहना पड़ता है।
इस मौके पर डॉ. ईश्वर सिंह ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर बहुत बार उच्चतर शिक्षा के अधिकारियों और विभाग के मंत्री के इलावा मुख्यमंत्री से भी बात हो चुकी है, पर हर बार आश्वाशन ही मिलता है। उन्होंने बताया कि हम एक्सटेंशन लेक्चरर कभी भी रेगुलर भर्ती के खिलाफ नहीं रहे है। उन्होंने कहा कि अभी विभाग में लगभग 4100 पद खाली पड़े है और हमारे कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर की संख्या 2000 के लगभग है। उन्होंने कहा कि पहले कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर को रेगुलर किया जाए और बाकी पदों पर सरकार नई भर्ती कर लें, ताकि नए बच्चों का भी भविष्य खराब न हो।
इस मौके पर डॉ सरोज दहिया ने भी अपने भी अपने विचार रखे व एक्सटेंशन की पीड़ा को व्यक्त किया और जॉब रेगुलरिटी की मांग की।