मणिपुर में हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को वहां के कई इलाकों में फिर से उग्र प्रदर्शन हुए। इस दौरान भीड़ ने मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के परिवार से जुड़े एक आवास पर हमला किया। हालांकि उस वक्त वहां पर कोई नहीं था। कुछ ही देर में सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ दिया।
दरअसल राज्य में दो छात्रों की हत्या के बाद से माहौल बिगड़ गया है। इंफाल में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे। प्रदर्शनकारियों ने सीएम आवास की ओर मार्च निकालने की योजना बनाई है, लेकिन सुरक्षाबल के जवान उन्हें रोक रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंफाल घाटी में भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है।