Manipur CM N Biren Singh: मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ने की खबरों के बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस ने पीएम मोदी से मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह को भी हटाने की मांग की है।
बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार वास्तव में मणिपुर की हिंसा को कंट्रोल करना चाहती है तो सबसे पहले वहां के अयोग्य मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को हटाना चाहिए।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मणिपुर में हिंसा को महिलाओं और बच्चों के खिलाफ एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया गया। भाजपा ने एक सुंदर राज्य मणिपुर को आज युद्ध के मैदान में बदल दिया है। पिछले 147 दिनों से मणिपुर के लोग हिंसा की मार झेल रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास राज्य का दौरा करने का समय नहीं है। हिंसा में जिस तरह से छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है, उन तस्वीरों ने एक बार फिर देश को झकझोर कर रख दिया है।’
मंगलवार रात को क्यों बिगड़े हालात?
खड़गे ने आगे लिखा, ‘यही समय है, जब पीएम मोदी को मणिपुर के अयोग्य मुख्यमंत्री को हटा देना चाहिए। आगे हिंसा ना हो, इसके लिए ये सबसे पहला सही कदम होगा।’ आपको बता दें कि मंगलवार को इंफाल के सिंगजामेई में आरएएफ के जवानों और स्थानीय लोगों के बीच उस वक्त तनाव बढ़ गया, जब वो दो छात्रों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। ये दोनों छात्र 6 जुलाई से लापता थे। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए आरएएफ ने पहले आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियां दागी और इसके बाद लाठीचार्ज किया। इस दौरान 45 लोग घायल हुए, जिनमें ज्यादातर छात्र थे।
इंफाल में बढ़ाई की सुरक्षा व्यवस्था
गौरतलब है कि कांग्रेस मणिपुर के हालात को लेकर लगातार राज्य सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साध रही है। हालांकि कुछ दिनों से राज्य के हालात सामान्य थे लेकिन मंगलवार रात से इंफाल में एक बार फिर से तनाव बढ़ गया। हालात संभालने के लिए इंफाल में बड़ी संख्या में मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है।