Ram Mandir News: भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य अयोध्या में जोरों पर चल रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जुलाई महीने में ही बता दिया था “अक्टूबर महीने तक मंदिर की सबसे निचले तल का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद उसे सिर्फ अंतिम रूप देना बाकी रह जाएगा। दिसंबर तक यह पूरा हो जाएगा।” अभी राम मंदिर के निर्माण में कोई बाधा न आए, इसके लिए परिसर में अनुष्ठान चल रहे हैं। अब मंदिर के बारे में ताजा अपडेट यह आया है कि अगले वर्ष 15 से 24 जनवरी के बीच रामलला मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा “15 से 24 जनवरी तक ‘अनुष्ठान’ होगा और इस दौरान ‘प्राण प्रतिष्ठा’ भी होगी… प्रधानमंत्री मोदी के आने का समय तय हो गया है। वे 22 जनवरी को आएंगे और 22 जनवरी को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ भी होगी…इसके लिए सभी को आमंत्रित किया गया है।”
सब लोग आमंत्रित हैं
अयोध्या में राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने आगे कहा “भगवान राम का भव्य मंदिर बन गया है…चाहे पक्ष हो या विपक्ष हो, जो भी यहां रामलला के दर्शन करने आएंगे उन सभी लोगों का स्वागत और सम्मान होगा। भगवान किसी एक व्यक्ति के नहीं सबके हैं। वसुधैव कुटुम्बकम् की दृष्टीकोण से जो भी आएंगे उनका सम्मान किया जाएगा…अभी उनके(राहुल गांधी) आने की कोई सूचना नहीं है।”