Manpreet Singh Badal: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल पर मामला दर्ज करने के बाद उनके घर पर विजिलेंस ने रेड की है. विजिलेंस की टीम गांव बादल स्थित मनप्रीत बादल के घर पर पहुंची.
Punjab News: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Singh Badal) पर मामला दर्ज करने के बाद उनके घर पर विजिलेंस ने रेड की है. विजिलेंस की टीम गांव बादल स्थित मनप्रीत बादल के घर पर पहुंची. इस दौरान विजिलेंस टीम की तरफ से कोठी की तलाशी ली गई. मामला दर्ज होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री पर लगातार गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. इस मामले में विजिलेंस ने पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल के समेत 6 के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
जांच के दौरान वहां नहीं मनप्रीत सिंह बादल
बता दें जांच के दौरान मनप्रीत सिंह बादल वहां नहीं मिले, करीब एक घंटा उनके घर पर जांच की गई. इसके अलावा लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. विजिलेंस द्वारा पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और अन्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ़्तार किए हैं, जिनको आज अदालत मे पेश किया गया और 28 सिंतबर तक का पुलिस रिमांड मिला है.
मनप्रीत सिंह बादल और चार अन्यों के खिलाफ अपराध और भ्रष्टाचार का केस दर्ज
जांच में पता लगा कि मनप्रीत सिंह बादल ने मॉडल टाउन बठिंडा में कम दाम पर दो प्लॉट खरीदने की साजिश रची थी. इसमें सरकार का करीब 65 लाख रुपए का वित्तीय नुकसान हुआ है. बठिंडा, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और चार अन्यों के खिलाफ अपराध और भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है. इस मामले में विजीलैंस ने तीन मुलजिमों राजीव कुमार निवासी न्यू शक्ति नगर बठिंडा, अमनदीप सिंह निवासी लाल सिंह बस्ती बठिंडा और विकास अरोड़ा निवासी टैगोर नगर बठिंडा को गिरफ़्तार कर लिया है.
पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने दर्ज कराई थी शिकायत
इस संबंधी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मामला बठिंडा शहर के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा मनप्रीत सिंह बादल और अन्यों के खिलाफ केस दर्ज करवाई गई. शिकायत की जांच के उपरांत दर्ज किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि विजिलेंस ब्यूरो द्वारा इस केस में अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और आगे की जांच के दौरान अन्य दोषियों के शामिल होने संबंधी भी पता लगाया जाएगा.