Delhi University Students Union (DUSU) election: दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन साल बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ आज शुक्रवार 22 सितंबर को हो रहे हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। जिन चार पदों पर चुनाव हो रहे हैं,वो अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के लिए है। इसके लिए 24 उम्मीदवार मैदान में हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में कड़ा मुकाबला भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बीच है। आज हो रहे चुनावों ने डीयू के छात्रों, खासकर पहली बार मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से आज हर कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्र आकर चुनाव में शामिल हो रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से तीन साल के अंतराल के बाद आज चुनाव हो रहा है।
चुनाव से पहले भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा कि आरएसएस (RSS) से संबंधित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को दिल्ली प्रशासन और पुलिस का समर्थन मिला हुआ है। चार मुख्य छात्र संगठन एबीवीपी, वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (एआईएसए) और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया और कांग्रेस का नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) हैं।
NSUI ने प्रमुख उम्मीदवार कौन-कौन हैं?
– NSUI ने अध्यक्ष पद के लिए लॉ सेंटर-I के फाइनल ईयर के छात्र हितेश गुलिया को मैदान में उतारा है। 23 वर्षीय हितेश गुलिया ने शहीद भगत सिंह कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है।
-NSUI ने उपाध्यक्ष पद के 24 वर्षीय उम्मीदवार अभी दहिया को टिकट दिया है। अभी दहिया वर्तमान में बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की डिग्री ले रहे हैं।
-NSUI ने सचिव पद के लिए 24 वर्षीय यक्षना शर्मा को मैदान में उतारा है। इन्होंने हिंदू कॉलेज से स्नातक किया है। ये कैंपस लॉ सेंटर में एलएलबी के अंतिम वर्ष के छात्र हैं।
– संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे शुभम कुमार चौधरी ने अपनी स्कूली शिक्षा वसंत कुंज के जीडी गोयनका स्कूल से पूरी की। उन्होंने कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और वर्तमान में बौद्ध अध्ययन में मास्टर डिग्री हासिल कर रहे हैं।
ABVP के प्रमुख उम्मीदवार कौन-कौन हैं?
-ABVP ने अध्यक्ष पद के लिए तुषार डेढ़ा को मैदान में उतारा है। तुषार डेढ़ा ने अपनी स्नातक की पढ़ाई सत्यवती कॉलेज से पूरी की। वह बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर कर रहे हैं। वह 2015 में एबीवीपी में शामिल हुए थे। इन्होंने 2016 में सत्यवती कॉलेज में कॉलेज सांस्कृतिक समन्वयक का चुनाव जीता था। वह DUSU में कार्यकारी परिषद के सदस्य भी थे।
– उपाध्यक्ष पद के लिए ABVP के उम्मीदवार सुशांत धनखड़ को मैदान में उतारा गया है। सुशांत धनखड़ ने अंग्रेजी में बीए (ऑनर्स) की डिग्री ली है। उन्होंने सत्यवती कॉलेज से स्नातक किया है। ये हरियाणा के रहने वाले हैं। सुशांत धनखड़ फिलहाल बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर कर रहे हैं। धनखड़ राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियन भी हैं।
-आरएसएस की छात्र इकाई ने सचिव पद के लिए अपराजिता को मैदान में उतारा है। वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने दयाल सिंह कॉलेज से इतिहास में बीए (ऑनर्स) की डिग्री पूरी की। वह वर्तमान में बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल कर रही हैं।