https://youtu.be/_6ao5TLfeY4
चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*हरियाणा के ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
बिजली विभाग ने कुछ फैसले सीएम से चर्चा के बाद किए है
घरों और स्कूलों के ऊपर से जो लाइनें जा रही उनकों विभाग अपने खर्चे पर हटाएगा
खेतों में बनी ढाणियों और फार्म हाउस में 24 घण्टे बिजली मिलेगी — रणजीत सिंह चौटाला
रणजीत सिंह ने कहा इसके लिए पॉलिसी बन गई है जल्द लागू होगी
पिछले 9 साल में बिजली का टैरिफ नही बढ़ा है — रणजीत सिंह
*रणजीत सिंह ने कहा आम आदमी पार्टी के सीएम अरविंद केजरीवाल बिजली के मुद्दे की बात करते हैं*
दिल्ली के आसपास हरियाणा एनसीआर में जो लोड बढ़ रहा है उनको हरियाणा से सप्लाई मिल रही है
पंजाब में इंडस्ट्रीज को बिजली नही मिल रही है
हरियाणा में एनसीआर में इंडस्ट्री बहुत आई है क्योंकि बिजली देने में हरियाणा सक्षम हैं
बिजली कम्पनियां हरियाणा
की गुजरात के बाद देश में नम्बर- 2 पर आती हैं
—–
*जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दी जानकारी*
हरियाणा में जेलों में व्यवस्था को बेहतर किया गया है
केंद्र की कमेटी ने हरियाणा का दौरा किया था इसके बाद हरियाणा की जेल व्यवस्था की सराहना की थी
फतेहाबाद औऱ चरखी दादरी में नई जेल बनेगी– रणजीत सिंह चौटाला
अंबाला की जेल भी शहर के बीच आ चुकी है उसको शिफ्ट किए जाने का भी विचार चल रहा है
रोहतक की हाई सिक्योरिटी जेल बनी है हर तरह से सुरक्षित होगी– रणजीत सिंह चौटाला
कुरुक्षेत्र की जेल के पेट्रोल पम्प से 1 करोड़ सालाना इनकम हुई है– रणजीत सिंह चौटाला
रणजीत सिंह ने कहा अब 11 नई जेलें है उनके साथ भी पेट्रोल पंप लगाए जाएंगे
इस फैसले से जेलों की सालाना 10/12 करोड़ इनकम बढ़ेगी
हिसार ,महेंद्रगढ़ और भिवानी की जेलों में मिठाई बनेगी जिससे सालासर और अन्य धार्मिक स्थलों के लिए शुद्ध प्रसाद लोगों को मिल सकेगा — रणजीत सिंह
हरियाणा की जेलों में करीब 26 हज़ार कैदियों की संख्या है औऱ जेलों में क्षमता 21 हज़ार के करीब है
रणजीत सिंह ने जेलों में हवालाती ज्यादा है जिनके केस डिसाइड नही हुए है कोर्ट से जल्द टेकअप करने की अपील की है
—–
*INDIA गठबंधन में इनेलो के शामिल होने पर बोले रणजीत सिंह चौटाला*
अभी सब चीजें अंदाजे में चल रही है
गठबंधन में चीजें अब तक स्प्ष्ट नही हैं
INDIA गठबंधन में अभी आपसी झगड़े बहुत सामने आ रहे हैं
रणजीत सिंह ने कहा इससे पहले भी दो बार बड़े गठबंधन हुए जो लंबे नही चल पाए लेकिन अब INDIA गठबंधन में 40 लोगों की बारात हैं
INDIA गठबंधन में 40 नेता है मेरा अनुभव है मुझे नही लगता चल पाएगा
बीजेपी बड़ी पार्टी बन गई है इसलिए मज़बूरन कुछ दल INDIA गठबंधन में शामिल हो रहे हैं
—
*कांग्रेस में गुटबाजी पर बोले रणजीत सिंह*
कांग्रेस में कोई भी स्वाभिमानी आदमी लंबे समय तक नही रह सकता
रणजीत सिंह ने कई बड़े नेताओं का नाम लेकर कहा इन नेताओं कांग्रेस पार्टी छोड़ी है
—
*25 सितंबर को चौधरी देवीलाल जयंती पर इनेलो-जेजेपी के कार्यक्रम पर बोले रणजीत सिंह चौटाला*
मैं मेरे घर में आयोजन करता हूँ और उन्हें स्मृति करते हैं
मुझे खुशी है इनेलो और जेजेपी अपने-अपने तरह से मना रहे हैं
चौधरी देवीलाल सभी के लिए सम्मानित है सब उनका सम्मान करते हैं
*चौधरी देवीलाल स्मृति दिवस फ़रवरी में करने की मैं तैयारी कर रहा हूँ– रणजीत सिंह*
रणजीत सिंह ने कहा ये आयोजन हिसार में करने की तैयारी हैं
हिसार लोकसभा के लिए मैनें कोई अभी तय नहीं किया ना मुझसे बीजेपी ने कोई बात की है लेकिन जब समय आएगा तब विचार करेंगे– रणजीत सिंह
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा चौधरी देवीलाल के परिवार के लिए कोई बैरियर नही है सब जगह उनका सम्मान है
मैं कुरुक्षेत्र ,भिवानी और हिसार किसी भी जगह से लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए तैयार है लेकिन बीजेपी से अब तक कोई बात इसे लेकर नही हुई है– रणजीत सिंह
रणजीत सिंह ने कहा जब बीजेपी से इस बारे कोई बात और चर्चा होगी
—
*केंद्र सरकार के महिला रिजर्वेशन बिल पर बोले रणजीत सिंह*
मोदी सरकार ने काफी महत्वपूर्ण निर्णय लिए है
धारा 370 , तीन तलाक औऱ अब महिलाओं के लिए आरक्षण का फैसला किया
इस फैसले से नारी का सम्मान हुआ है उन्हें आगे आने का मौका मिला है
मोदी जी महिला रिजर्वेशन में कांग्रेस के सवाल देखकर नही अपने स्तर पर फैसला करते हैं