Amit Shah On OBC Issue: महिला आरक्षण बिल पर आज राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि भारत सरकार में 90 सचिव है, जिनमें से OBC समुदाय से केवल तीन आते हैं और वो महज 5 फीसदी बजट को नियंत्रित करते हैं। यही चीज इस विधेयक को अपूर्ण बनाती है। उनके इस आरोप पर गृह मंत्री ने निचले सदन में जवाब दिया।
Amit Shah On OBC Issue: महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी, ओवैसी, महुआ मोइत्रा से लेकर राहुल गांधी तक करीब 60 नेताओं में भाषण दिया। राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान ओबीसी की भागीदारी को लेकर मुद्दा उठाया। जिस पर जवाब देते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया। शाह ने बीजेपी में OBC सासंदों और विधायकों की संख्या गिनाते हुए कहा कि विपक्ष को सिर्फ राजनीति करनी है, इन्हें देश की महिलाओं के लिए उठाए जा रहे कदम से कोई मतलब नहीं है। अमित शाह बोले, ‘वर्तमान मोदी सरकार में 29 ओबीसी मंत्री हैं। 85 ओबीसी सांसद हैं। इतना ही नहीं, हमारी पार्टी में 27 प्रतिशत विधायक OBC हैं और 40 फीसदी ओबीसी MLC भी हमारे पास हैं।’ अमित शाह ने आगे कहा आज कांग्रेस पार्टी OBC का राग अलाप रही है, लेकिन उन्होंने कभी भी ओबीसी को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया। लेकिन हमारी पार्टी बीजेपी ने देश को OBC PM दिया है।’
"…They think that the country is run by the secretaries. I think the government runs the country…," says Union Home Minister Amit Shah in Lok Sabha. https://t.co/xfXjcnD1oe pic.twitter.com/hzgoOhWkhM
— ANI (@ANI) September 20, 2023
राहुल गांधी ने क्या दावा किया
महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने दावा किया था कि भारत सरकार में 90 सचिव हैं जिनमें केवल 3 ओबीसी समुदाय से आते हैं और वे सिर्फ 5 प्रतिशत बजट को नियंत्रित करते हैं। राहुल ने कहा, ‘मेरी नजर में एक चीज (OBC कोटा नहीं होना) इस विधेयक को अपूर्ण बनाती है। मैं चाहता हूं कि इस विधेयक में ओबीसी आरक्षण को शामिल किया जाना चाहिए था। यह बहुत जरूरी है कि भारत की आबादी के एक बड़े हिस्से, महिलाओं के बड़े हिस्से की आरक्षण तक पहुंच होनी चाहिए। इस विधेयक में यही नहीं है।’