https://youtu.be/exNVajsjn2g
चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल की प्रेस कांफ्रेंस*
शुगर मिल शुरू होने से पहले समीक्षा बैठक की गई है
नम्बर में प्रदेश में शुगर मिल शुरू करने की तैयारी है
अधिकारियों को 31 अक्टूबर तक शुगर मिलो की मेंटेनेंस करने के निर्देश दिए है
शुगर मिलों में किसानों को एक मैसेज के जरिए बुलाया जाएगा ये मैकेनिज्म तैयार किया है
किसानों की पेमेंट शुगर मिलों से समय पर की जा रही है– बनवारी लाल
पानीपत के शुगर मिल में इथेनॉल प्लॉट लगेगा इसका शिलान्यास केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया था
बनवारी लाल ने कहा प्रदेश की शुगर मिलों में एथेनॉल प्लॉट लगाए जाएंगे
शुगर मिलों को किस तरह बेहतर किया जा सकता है इस पर काम किया जा रहा है
बनवारी लाल ने कहा सभी मिलों के एमडी को किसानों को कोई दिक्कत ना आए ये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है
इस बार फ़सल विविधीकरण के चलते 17 प्रतिशत गन्ने की बिजाई कम है इसलिए आवक कम रहेगी– बनवारी लाल
बनवारी लाल ने कहा 372 रुपये गन्ने का दाम किसानों को मिल रहा है सीजन शुरू होने पर बढाने पर विचार सरकार करेगी
4500 करोड़ का घाटा शुगर मिलों में इस वक्त है चूंकि सरकार से इतना लॉन लिया हुआ है– बनवारी लाल
इससे पहले सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बैठक ली जिसमें सहकारिता विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल समेत शुगर मिलों के एमडी और अधिकारी रहे मौजूद