PM Modi Birthday Celebration: हरियाणा (Haryana) के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ (Om Prakash Dhankar)ने गुरुग्राम (Gurugram) के न्यू कालोनी स्थित जितेंद्र बहल पार्क में बीजेपी नेता और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बतरा के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज को नमन और दीप प्रज्वलित करके की. यहां सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने भी रक्तदान किया. खुद प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सांसद को रक्तदान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
न्यू कालोनी में सेवा पखवाड़े की शुरुआत करते ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी का जन्मदिन बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए केवल उत्सव का ही अवसर नहीं है, बल्कि यह बीजेपी के हर एक कार्यकर्ता के लिए विशेष सेवा कार्यों का अवसर है, जिसके तहत सेवा भाव से भरे भाजपाई 15 दिन तक पीएम मोदी की लंबे और स्वस्थ जीवन कामना करते हुए जनसेवा करते हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश के लोग आज पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व को आगे भी बरकरार रखने के संकल्प के साथ सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं.
गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान चलेगा
प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करते हुए कहा “पीएम मोदी अपने कार्यों से जिस तरह लगातार देश को गौरवान्वित कर रहें हैं, भविष्य में भी वो अपने कुशल नेतृत्व में देश का यश बढ़ाते रहेंगे.” उन्होंने बताया कि भाजयुमो और अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर और हेल्थ चेकअप का कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा, जिसमें 18000 यूनिट ब्लड डोनेट कराने का लक्ष्य रखा गया है.
हर विधानसभा में 24 हैल्थ कैंप लगेंगे. धनखड़ ने बताया कि पहले दिन हजारों चश्मों का वितरण किया गया है और सेवा पखवाड़े के दौरान दो लाख जरुरतमंदों को चश्में दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान चलेगा.
विश्वकर्मा योजना शुरू करने पर पीएम को जताया आभार
हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पिछड़ा वर्ग के दस्तकारों के लिए विश्वकर्मा योजना शुरू करने और इसके तहत 13 हजार करोड़ का बजट जारी करने पर भी प्रधानमंत्री का आभार जताया. धनखड़ ने कहा “इससे दस्तकारों को सस्ता लोन और अनेक प्रकार की सुविधाएं मिल सकेंगी.” वहीं बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बतरा ने विश्वास दिलाया कि सेवा पखवाड़े के दौरान सेवा कार्यों के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए लगातार काम करते रहेंगे.
रक्तदान शिविर में पहुंचे ओम प्रकाश धनखड़
ओम प्रकाश धनखड़ और सांसद सुनीता दुग्गल ने यशपाल बतरा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के प्रबंधन की सराहना की. इसके बाद ओमप्रकाश धनखड़ गांव खांडसा स्थिति धाकड़ जिम में लगाए गए रक्तदान शिविर में पहुंचे और रक्तदाताओं से मिले. साथ ही समाज के लिए समर्पित भाव से की गई सेवा के लिए उनका आभार जताया. इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल, बीजेपी जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, प्रदेश सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष संघू, पार्षद मधु बत्तरा, सुनिल कथुरिया, देवेंद्र नूहानी, राजीव चावला, सतीश खटाना, सीएमओ विरेंद्र यादव, पूर्व पार्षद सुमन अदलखा, पूर्व पार्षद सुरेंद्र नासा, कवरभान बधवा, डाक्टर सुभाष खन्ना, अनुराग बख्शी, कपिल दुआ आदि उपस्थित रहे.
इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने वहां मौजूद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिस प्रकार से पुलिस को अपनी जांच में मामन खान की संदिग्ध गतिविधियां मिली हैं, पुलिस उस पर अपना काम कर रही है. धनखड़ ने कहा कि सबको मालूम है कि मामन खान क्या बोले थे और किस प्रकार उनकी गतिविधियां संदिग्ध रही थीं. मामन खान के बयानों और संदिग्ध गतिविधियों पर अब पुलिस अपना काम कर रही है और आगे भी कानून अपना काम करेगा.