PM Narendra Modi travels in Delhi Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 (YashoBhoomi Dwarka Sector 25) तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने के से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा की।
पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो में सवार होकर यशोभूमि तक गए। इस यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी यात्रियों के संग बातचीत की।
सामने आए वीडियो में पीएम मोदी को मेट्रो में एक छोटे बच्चों के साथ खेलते हुए भी देखा जा रहा है। मेट्रो से उतरने के बाद पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के साथ भी बातचीत की।
PlayUnmute Loaded: 3.88% Fullscreen यात्री भी अपने बीच पीएम नरेंद्र मोदी को देखकर काफी खुश हो गए थे। पीएम मोदी को यात्रियों उनके जन्मदिन की आज बधाई भी दी। पीएम नरेंद्र मोदी का आज 17 सितंबर को 73वां जन्मदिन है।
VIDEO | PM Modi takes a metro ride ahead of inaugurating 'Yashobhoomi Dwarka Sector 25' metro station.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/Y9okgPEFpT
— Press Trust of India (@PTI_News) September 17, 2023
पीएम मोदी कुम्हारों और मोचियों से भी की बात
पीएम मोदी मेट्रो की सवारी के बाद यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर के पहले फेज का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस दौरान यहां कुम्हारों और मोचियों से भी मुलाकात की।
यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम से भी बड़ा है। ये दुनिया की सबसे बड़ी MICE बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां के लिए बनाई गई कन्वेंशन सेंटर में से एक है। यशोभूमि में 15 कन्वेंशन सेंटर और 11 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।