PM Modi Birthday 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन कल यानी 17 सितंबर को है। भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर उनके जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक देशभर में सेवा पखवाड़ा आयोजित करेगी है। इसके तहत भाजपा लाभार्थी, दलित शोषित और वंचित वर्ग के बीच जाएगी और पीएम के कार्यकाल में किए गए कामों के बारे में उन्हें बताएगी। वहीं दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने भी राजधानी में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने की खास तैयारी की है। दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेन्द्र सचदेवा ने बताया कि दिल्ली भाजपा एक सेवा पखवाड़ा का आयोजन कर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाएगी, इस दौरान पार्टी इकाइयों की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
दिल्ली में होगा खास कार्यक्रम
दिल्ली भाजपा चीफ ने बताया कि प्रधानमंत्री कल जो पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ करने वाले हैं उस दौरान उनका जो संबोधन होगा उसे दिल्लीवासियों के बीच ले जाने के लिए हमारी तैयारी पूरी हो गयी है। कल ही मोदी एक नया मेट्रो स्टेशन भी दिल्ली वालों को समर्पित करेंगे।दिल्ली बीजेपी चीफ सचदेवा ने बताया कि दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह इस आयोजन में पार्टी टीम का नेतृत्व करेंगे। सचदेवा ने कहा- “पीएम विश्वकर्मा योजना एक बहुत बड़ी योजना है। 13 हजार करोड़ रुपये की योजना से बढ़ई, लोहार, सुनार, श्रमिक, कारीगर, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, धोबी, दर्जी आदि सहित पिछड़ी जातियों के 18 विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों को लाभ होगा।”
पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए देने कल बीजेपी एक बाइक रैली भी आयोजन करने जा रही है। पीएम का भाषण दिल्ली की सभी 14 जिला में जनता के बीच पहुंचे इसके लिए जगह-जगह पर एलईडी लगाकर कार्यक्रम आयोजित करेंगी। सेवा पखवाड़ा के दौरान भाजपा दिल्ली समेत सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में जगह-जगह कैंप लगाकर इस सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता को बताएगी। इस दौरान ब्लड डोनेशन, बूथ मजबूत करने पर काम करने के अलावा बीजेपी कार्यकर्त्ता स्वच्छता अभियान भी चलाएंगे और 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन इस सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन हो जाएगा।