कांग्रेस हो या भाजपा,दोनों की पार्टियों में इस बार नए चेहरे बड़ी संख्या में टिकट की दावेदारी करने आ रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में युवा भी शामिल है। राजस्थान पत्रिका के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की जन- गण-मन यात्रा में हर जगह इस तरह के चेहरे सामने आ रहे हैं।
पाली/सुमेरपुर/सिरोही/पिंडवाड़ा/पत्रिका. कांग्रेस हो या भाजपा,दोनों की पार्टियों में इस बार नए चेहरे बड़ी संख्या में टिकट की दावेदारी करने आ रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में युवा भी शामिल है। राजस्थान पत्रिका के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की जन- गण-मन यात्रा में हर जगह इस तरह के चेहरे सामने आ रहे हैं। वे बड़े आत्मविश्वास के साथ अपनी पार्टियों के सामने उम्मीदवारी कर दावा ठोक रहे हैं। अपनी यात्रा के तीसरे दिन गुरुवार को कोठारी ने उदयपुर, सिरोही और पाली जिले में राजनेताओं की तैयारियों का आंकलन किया और जनमानस की नब्ज टटोली। अनेक स्थानों पर उनसे मिलने आए लोगों में बड़ी संख्या में ऐसे युवा कार्यकर्ता थे, जो अपनी ही पार्टी के विधायकों के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं थे। सभी जगह वे दृढ़ता से इस बात पर जोर दे रहे थे कि टिकट वितरण बड़े नेताओं की मर्जी से नहीं बल्कि प्रत्याशी की क्षमता के आधार पर होना चाहिए।
भीलवाड़ा से यात्रा शुरू करने के बाद उदयपुर होते हुए सिरोही जिले के पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर कोठारी का स्वागत किया। इसके बाद वे सिरोही जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री सलाहकार व सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, गांधी विभाग संयोजक व पीसीसी सदस्य राजेन्द्र सांखला, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा समेत जनप्रतिनिधियों व भाजपा-कांग्रेस पदाधिकारियों ने कोठारी का स्वागत किया। इस दौरान प्रधान सम्पादक कोठारी ने एक-एक कर सभी से चर्चा कर जनप्रतिनिधियों से आगामी विधानसभा चुनाव, प्रदेश व क्षेत्र के राजनीतिक माहौल के साथ जिले के प्रमुख मुद्दों व समस्याओं को लेकर लोगों से फीडबैक लिया। दोनों पार्टी के नेताओं ने पुरजोर तरीके से बात रखी। पाली में आयोजित कार्यक्रम में पाली सांसद पीपी चौधरी, विधायक ज्ञानचंद पारख, बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत, मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीरसिंह जोजावर, नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, पूर्व सांसद पुष्प जैन ने पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी से मुलाकात कर वर्तमान राजनीतिक हालातों पर चर्चा की।
पिंडवाड़ा सुमेरपुर में भी जन मानस को टटोला
राजस्थान पत्रिका के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी ने अपनी यात्रा के दौरान पिण्डवाड़ा व सुमेरपुर में जनप्रतिनिधियों व भाजपा-कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात की। पिंडवाड़ा में आबू- पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, पिण्डवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र मेवाड़ा, आबूरोड नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण ने पत्रिका प्रधान सम्पादक कोठारी का स्वागत किया। इसके बाद कोठारी ने जनप्रतिनिधियों से व्यक्तिगत चर्चा कर क्षेत्र के मुद्दों व आगामी विधानसभा को लेकर चर्चा की। स्थानीय आबू- पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने व्यक्तिगत चर्चा में प्रदेश व क्षेत्र की राजनीति पर चर्चा की। सुमेरपुर में विधायक जोराराम कुमावत व पालिकाध्यक्ष उषाकंवर राठौड़ समेत जनतिनिधियों से मुलाकात की।
इधर जनजाति क्षेत्र में टटोली नब्ज
उदयपुर/पत्रिका. राजस्थान पत्रिका के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी ने उदयपुर से जन-गण-मन यात्रा के तीसरे दिन की शुरुआत की। वे इसवाल होकर 10.30 बजे गोगुन्दा पहुंचे। यहां क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट व्यक्तियों, आदिवासी समुदाय और महिलाओं से चर्चा की। उनसे मुलाकात करने गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल गमेती, पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, पूर्व सरपंच करण सिंह झाला, मेजर बीएस राठौड़, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी माधवलाल पालीवाल, आजीविका ब्यूरो के समन्वयक राजेंद्र शर्मा पहुंचे। इसके बाद कोठारी सिरोही के लिए रवाना हुए।