Patiala News: स्टूडेंट्स का आरोप है कि प्रोफेसर सुरजीत छात्रों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते है. वो हमेशा गाली-गलौज करते है. वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों पर कार्रवाई की बात कही है.
Punjab News: पटियाला की पंजाब यूनिवर्सिटी में एक छात्रा की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. गुरुवार को स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी परिसर में जमकर हंगामा किया. यहीं नही स्टूडेंट्स ने पंजाबी विभाग के प्रोफेसर के साथ मारपीट भी की. वहीं मामले को शांत करवाने के लिए पुलिस जब यूनिवर्सिटी में पहुंची तो उनके साथ भी स्टूडेंट्स ने धक्कामुक्की की. दरअसल एक छात्रा की मौत के बाद ये पूरा हंगामा खड़ा हुआ है.
स्टूडेंट्स ने प्रोफेसर पर लगाया आरोप
पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का आरोप है कि पंजाबी विभाग के प्रोफेसर सुरजीत सिंह से एक बीमार छात्रा छुट्टी मांगने के लिए गई थी. उनकी तबीयत खराब थी, इसलिए उसे छुट्टी चाहिए थी. लेकिन प्रोफेसर सुरजीत सिंह ने उसे छुट्टी नहीं दी और उसे बहुत डांटा. जिसके बाद छात्रा की हालत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई. छात्रा की मौत से गुस्साएं छात्रों ने प्रोफेसर सुरजीत सिंह के साथ मारपीट कर दी.
प्रोफेसर पर हमला नहीं होगा बर्दाश्त
वहीं छात्रों द्वारा पंजाबी विभाग के प्रोफेसर सुरजीत सिंह से मारपीट को लेकर यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन दलजीत अमी का कहना है कि छात्रों की हरकत शर्मनाक है. इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यूनिवर्सिटी की तरफ से आरोपी छात्रों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बठिंडा की रहने वाली थी मृतक छात्रा
मृतक छात्रा की पहचान बठिंडा जिले के गांव चौके की जश्नप्रीत कौर के रूप में हुई है. पंजाबी यूनिवर्सिटी इंटेग्रेटिड कोर्स में जश्नप्रीत प्रथम साल की स्टूडेंट थी. बुधवार की सुबह जश्नप्रीत कौर यूनिवर्सिटी पढ़ने गई थी. उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया. यहां इलाज के बाद जश्नप्रीत कौर को छुट्टी दे दी गई. दोपहर 12 बजे के करीब उसे परिवार वाले आकर घर ले गए. लेकिन बुधवार को देर रात जश्नप्रीत कौर की मौत हो गई. जश्नप्रीत कौर की मौत खबर जब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को पता चली तो वो भड़क उठे और वीसी दफ्तर के सामने प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने वहां पहुंचे प्रोफेसर सुरजीत सिंह के साथ मारपीट की.