Greater Noida amrapali news: यूपी के ग्रेटर नोएडा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, ये दर्दनाक हादसा बिसरख थाना क्षेत्र की गौर सिटी के पास शुक्रवार सुबह हुआ, जहां आम्रपाली बिल्डर्स की तरफ से एक बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था।
आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में हुए इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम शुरुआती जांच कर रही है।
चार अन्य लोगों की हालत गंभीर
हादसे की जानकारी देते हुए डीएम मनीष वर्मा ने बताया, ‘लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोगों को गंभीर हालत में सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रशासन की एक टीम सिटी हॉस्पिटल में भी मौजूद है। घटनास्थल पर अधिकारी मौजूद हैं और अब कोई भी वहां फंसा हुआ नहीं है। घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है और साथ ही मामले की जांच भी जारी है।’