धार्मिक नगरी उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक श्री महाकाल महालोक कंट्रोल रूम में कुमार पुरूषोत्तम कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक में सचिन शर्मा, पुलिस अधीक्षक, मुकेश टटवाल महापौर, विनीत गिरी, महंत महानिर्वाणी अखाडा, पुजारी प्रदीप गुरु, राजेन्द्र शर्मा (गुरू), राम शर्मा, अशासकीय सदस्य महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, अनुकूल जैन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, आशीष पाठक, सी.ई.ओ.स्मार्ट सिटी, संदीप सोनी प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, मूलचंद जूनवाल सहायक प्रशासक उपस्थित थे।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, बैठक में श्री महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह प्रवेश पर चर्चा कर गर्भगृह शीघ्र खोलने पर सहमति जताई गई। श्री महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह प्रवेश प्रारम्भ होने के पूर्व ड्रेसकोड लागू करने पर विचार किया गया। समिति सदस्य महापौर श्री मुकेश टटवाल ने सुझाव दिया कि, सप्ताह में 1 दिन मंगलवार को उज्जैन नगरवासियों के लिए निःशुल्क भस्म आरती की व्यवस्था की जाए। कुलमिलाकर, देखा जाए तो उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक श्री महाकाल महालोक कंट्रोल रूम में कुमार पुरूषोत्तम कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की अध्यक्षता में आयोजित की गयी
महाकाल दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालु
महाकाल लोक बनने के बाद महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है, जहां बड़ी संख्या में लोग महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचते हैं तो वहीं अबकी बार सावन मास और अधिक मास एक साथ होने के कारण भी श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखने मिला थी। इधर, महाकाल मंदिर में लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से खास इंतजाम किए जाते हैं, जहां आगामी दिनों में भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है।