India vs Pakistan Final Match: श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। सुपरफोर में लगातार दो मुकाबले जीतकर भारत फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। श्रीलंका और पाकिस्तान को हराने के बाद भारत अब फाइनल जीतने की भी बड़ी दावेदार मानी जा रही है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल अभी भी यही है कि भारत के साथ फाइनल में आखिर कौन सी टीम होगी।
श्रीलंका या पाकिस्तान: गुरुवार यानी 14 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम सुपरफोर लीग का अपना आखिरी मैच खेलने वाली है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए ही बेहद अहम है। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री पा लेगी। वहीं दूसरी तरफ हार झेलनी वाली टीम के लिए एशिया कप का सफर यही खत्म हो जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों की कोशिश इस मुकाबले को जीतने की होगी।
भारत-पाकिस्तान का मैच होगा या नहीं? भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप 2023 के फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर इतिहास को देखें तो उस हिसाब से भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला नहीं होने वाला है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा इसके पीछे बड़ी वजह भी बताई।
टूर्नामेंट का इतिहास है गवाह: आकाश चोपड़ा ने कहा कि दोनों टीमें कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन इनके बीच फाइनल मैच नहीं हो सकता है। अगर आप एशिया कप का इतिहास उठाकर देखते हैं तो आपको पता चलता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी एशिया कप का फाइनल मैच नहीं खेला गया है। मुझे लगता है कि इस भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। बता दें कि फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करनी ही होगी। अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो इस स्थिति में भी श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।