Anantnag Encounter : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग क्षेत्र में आतंकवादियों ने फिर से कायराना हरकत की है। आज देश ने अपने तीन जवानों को खोया है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आए आतंकवादियों की ये हरकत किसी भी माफी के लायक नहीं है। आपको बता दें कि इस एनकाउंटर में कर्नल मनप्रीत सिंह,मेजर आशीष ढोंचक और डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हुए हैं।
इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। मालूम हो कि जेकेपीएस के 2018 बैच के अधिकारी हुमायूं के पिता गुलाम हसन खुद एक्स आईपीएस ऑफिसर हैं। ड़ेढ़ साल पहले ही हुमायूं की शादी हुई थी और 26 दिन पहले ही वो एक नन्ही बेटी के पिता बने थे, उस दुधमुंही बच्ची को तो ये तक नहीं पता कि उसके पिता अब दुनिया में नहीं रहे।
जब बूढ़े पिता ने शहीद बेटे को दी श्रद्धांजलि तो रो पड़ा देश
आज जब तिरंगे में लिपटे हुमायूं के पार्थिव शरीर को उनके पिता गुलाम हसन पुष्पांजलि देने पहुंचे तो वो दृश्य देखकर हर भारतीय द्रवित हो उठा।
सामने आया दिल कचोटने वाला Video
एक बाप हमेशा सोचता है कि ‘वो बेटे के कंधे पर बैठकर दुनिया से विदा ले’ लेकिन जब बाप के सामने उसका जवान बेटा इस तरह से चला जाए तो उस दर्द को बयां कर पाना असंभव है।
पूर्व DGP शेष पाल वैद ने शेयर किया Video
आपको बता दें कि हुमायूं अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) थे। कश्मीर के पूर्व DGP शेष पाल वैद ने ही गुलाम हुसैन का वीडियो शेयर किया है।
‘हुमायूं अपने पीछे एक महीने का बच्ची छोड़ गए हैं’
जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘हमारे सहयोगी, खुद एक अनुभवी पुलिस अधिकारी, पूर्व आईपीएस गुलाम हसन भट्ट, अपने बेटे डीएसपी हुमायूं मुजामिल भट्ट के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए। हुमायूं अपने पीछे एक महीने का बच्ची छोड़ गए हैं।’
जब तक हम हर आतंकवादी का सफाया नहीं कर देते…
‘ग़ुलाम हसन को जोखिम का अंदाज़ा था लेकिन फिर भी उसने अपने बेटे को जेकेपीएस में शामिल होने और अपने देश की सेवा करने की अनुमति दी थी। 1947 के बाद से, कई नायक शहीद हो गए और यह लड़ाई दुर्भाग्य से तब तक जारी रहेगी जब तक हम हर आतंकवादी का सफाया नहीं कर देते। कृपया गुलाम हसन और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें, शांति। जय हिन्द।’