asia cup 2023 Virat Kohli In Colombo stadium: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर फोर का मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहेगी। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है और वह पाकिस्तान के खिलाफ भी इसे बरकरार रखना चाहेगी।
पहले मैच में रहे थे फ्लॉप: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के पहले मुकाबले में कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे। वहीं दूसरे मैच में नेपाल के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफल खेले गए मुकाबले में कोहली जल्द ही आउट हो गए थे। शाहीन अफरीदी की ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर कोहली शॉट लगाने की कोशिश में विराट कोहली क्लीन बोल्ड हो गए थे।
कोहली का रिकॉर्ड: विराट कोहली का रिकॉर्ड कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में कमाल का रहा है। पिछली तीन पारियों में कोहली ने यहां शतक लगाने में कामयाबी हासिल की है। वहीं इन तीन पारियों में से दो बार वह नॉट आउट होकर पवेलियन लौटे थे। इस मैदान पर कोहली ने अब तक 8 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 103.80 की धमाकेदार औसत और 94.70 की स्ट्राइक रेट से 519 रन बनाए हैं।
बनाना चाहेंगे बड़ा स्कोर: वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में विराट कोहली टीम के लिए बड़ी पारी खेलकर फॉर्म हासिल करना चाहेंगे। इस मैदान पर कोहली ने 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के अहम मुकाबले में एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे। भारतीय टीम की कोशिश पाकिस्तान को हराकर फाइनल की तरफ जाने की होगी। पिछले साल टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में भारतीय टीम सुपर फोर राउंड से ही बाहर हो गई थी। भारत को श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।