इस साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों के ऐलान से पहले ही बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों तक को घोषित कर दिया है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है तो वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है।
इसी बीच चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर का इन विधानसभा चुनावों के परिणामों को लेकर बयान सामने आया है। प्रशांत किशोर ने राजस्थान, तेंलगाना , एमपी और छत्तीसगढ़ पर अपना अनुमान बताया है।
टाइम्स नाउ नवभारत को दिए एक इंटरव्यू में जब प्रशांत किशोर से यह सवाल पूछा गया कि, पांच राज्यों को चुनाव में बीजेपी आगे है क्या? इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि, मैं नहीं बता सकता हूं। मुझे इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं है।
हालांकि इसके बाद प्रशांत किशोर ने राजस्थान को लेकर कहा कि, मुझे ऐसा लगता है कि राजस्थान में बीजेपी थोड़ी सी आगे है। लेकिन कांग्रेस ने पिछले कुछ महीनों में जमीन पर वापसी की है, लेकिन अब भी बीजेपी थोड़ा आगे है।
वहीं मध्य प्रदेश को लेकर पीके ने कहा कि, एमपी में काफी कड़ी लड़ाई है, लेकिन मैं मार्जिन से बीजेपी को थोड़ा एडवांटेज दूंगा और छत्तीसगढ़ में भी कड़ी फाइट है। कई लोग मान रहे हैं कि कांग्रेस के लिए काफी आसान है, लेकिन लग रहा है कि कांग्रेस अभी आगे है, पर कड़ी टक्कर दे रही है।
वहीं प्रशांत किशोर ने दावा किया कि, तेलंगाना में बीआरएस जीत रही है। बता दें कि, प्रशांत किशोर की कंपनी आई-पैक तेलंगाना में बीआरएस के लिए चुनावी रणनीतियां बना रही है। तेलंगाना में इस बार कांग्रेस और बीआरएस के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है।
2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के इंडिया गठबंधन की ओऱ से पीएम फेस को लेकर जब पीके से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी आम चुनावों में विपक्ष के लिए एक लोकप्रिय प्रधानमंत्री पद का चेहरा हैं। किशोर ने विपक्षी गुट का नाम I-N-D-I-A रखने के विपक्ष के फैसले को एक स्मार्ट कदम बताया। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि, सिर्फ एक ब्रांडिंग रणनीति उन्हें जीत नहीं दिलाएगी… उन्हें अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है।
चुनाव रणनीतिकार प्रशांक किशोर ने दावा किया कि अगर आज चुनाव होते हैं, तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विपक्षी गठबंधन से आगे होगी। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि भगवा पार्टी को हराया नहीं जा सकता।