WATCH VIDEO
https://youtu.be/tpktGf9Vews
इनेलो नेता अभय चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस
चौधरी देवीलाल का 25 सिंतम्बर को जन्मदिन है जिसे हम सम्मान दिवस के रूप में मनाते हैं
इसमें अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोगों को हम आमंत्रित भी करते है
राजनीतिक लोग आकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं
चौधरी देवीलाल ने कई बड़े महत्वपूर्ण फैसले किए और उनकी बनाई नीतियों को सरकारों को लागू करना पड़ा
चौधरी देवीलाल ने बुढापा पेंशन शुरू की थी औऱ किसानों का कर्ज माफ़ भी किया था
चौधरी देवीलाल ने 1987 में गरीब की बेटियों के 5100 रुपये कन्यादान योजना शुरू की थी
इसी तरह चौधरी देवीलाल ने पुलिस की भर्ती में 3 प्रतिशत स्पोर्ट कोटे की शुरुआत की थी– अभय चौटाला
अभय चौटाला ने कहा इनेलो ने फतेहाबाद में जो रैली की उसमें कई बड़े नेता पहुंचे थे
फतेहाबाद की इस रैली पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकने की चर्चा हुई थी
इसके बाद एक गठबंधन आज देश मे कई दलों का बना है
अभय ने कहा इसकी नींव इनेलो ने ही रखी थी
अभय चौटाला ने दी जानकारी
कैथल की अनाज मंडी में सम्मान दिवस इस बार मनाया जाएगा
चौधरी देवीलाल के सम्मान दिवस के मौके पर 25 सितंबर को नीतीश कुमार आएंगे
25 सितंबर को फारुख अब्दुल्ला , ममता बनर्जी की पार्टी के राज्यसभा सांसद दीपक मिरेन आएंगे
इसी तरह उद्धव ठाकरे ,पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ,सीताराम येचुरी ,तेजस्वी यादव ,जयंत चौधरी ,हनुमान बेनीवाल , सुखबीर बादल और केसी त्यागी भी आएंगे– अभय चौटाला
शरद पंवार को निमंत्रण भेज दिया है मैं उनकों खुद निमंत्रण देने जाऊंगा उनका समय मांग है– अभय चौटाला
इनेलो के सत्ता में आने पर किन वायदों को पूरा किया जाएगा इनकी घोषणा ओपी चौटाला सम्मान दिवस पर करेंगे
—
कांग्रेस की गुटबाजी पर बोले अभय चौटाला
विधानसभा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरेंडर किया
—
लड़की जो आरोप लगा रही थी वो साबित हो गए नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा देना चाहिए
अगर मंत्री इस्तीफ़ा नही देता है तो मुख्यमंत्री को उनका इस्तीफ़ा लेना चाहिए
सीएम बेटी बचाव की बात करते हैं मंत्री संदीप सिंह अगर दोषी है तो सीएम भी दोषी है जो उन्हें बचा रहे है
इनेलो की सरकार आने पर इस मामले की पुनः जांच करवाएंगे– अभय चौटाला
*इनेलो नेता अभय चौटाला ने दी जानकारी*
परिवर्तन यात्र 25 सितंबर को खत्म होगी
2000 के करीब गांवों में गया हूँ हर जिले औऱ सब डिवीजन पर परिवर्तन यात्रा में गया हूँ
इस यात्रा के दौरान किसानों के सामने पानी की दिक़्क़त ,टीचर्स की कमी के चलते बंद पड़े स्कूल ,खेल के मैदान नही और सड़के टूटी पड़ी है
अभय ने कहा अब रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे
रथ यात्रा के जरिए गांव-गांव तक जाएंगे — अभय चौटाला
अभय ने कहा रथयात्रा का रूट अभी नही बना है
—
अभय ने कहा सिरसा ज़िले के किसानों का मुआवजा अभी तक नही मिला है
विधानसभा में मंत्री ने झूठ बोला था किसानों को मुआवजा अब तक नही दिया गया
—
अभय ने कहा मैं किसी से कोई सेटिंग नही करता हूँ
सेटिंग करता तो आज कही और होता