पंचकूला : उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने बताया कि सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में 12 से 14 जून तक प्रात: 5 से 7 बजे तक योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व मंत्रीगण, विधायक, अन्य वीआईपी तथा हरियाणा के अन्य जिलों से भी प्रतिभागी भाग लेंगे। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार की हिदायतोंनुसार जिला के सभी विभागों के अधिकारी अपने अधीन्स्थ कर्मचारियों सहित योग करने के लिए बैड सीट लेकर 12 जून से 14 जून तक होने वाले योग प्रशिक्षण में प्रात: 5 बजे परेड ग्राउंड में उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा अपनी-अपनी हाजरी रिपोर्ट नगराधीश पंचकूला को देंगे। उन्होंने बताया कि 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा।