India Or Bharat Issue: पीएम मोदी की इंडोनेशिया यात्रा की जानकारी देने वाले पत्र में उनके लिए ‘द प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’ लिखा गया है. यह पत्र संबित पात्रा ने साझा किया है.
Prime Minister of Bharat: इंडिया या भारत मुद्दे पर मचे राजनीतिक घमासान के बीच बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इंडोनेशिया यात्रा की जानकारी देने वाला पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें पीएम मोदी के लिए ‘द प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’ लिखा गया है.
संबित पात्रा की ओर से पोस्ट किए गए पत्र में अंग्रेजी में जानकारी दी गई है, जिसका हिंदी में अर्थ है, ”भारत के प्रधानमंत्री (यहां प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया की जगह प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत लिखा गया है) श्री नरेंद्र मोदी की इंडोनेशिया गणराज्य की यात्रा (20वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वां ईएएस शिखर सम्मेलन) 7 सितंबर, 2023 को होगी.”
काफी छोटा होगा पीएम मोदी का ये दौरा
बता दें कि पीएम मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार (6 सितंबर) की रात इंडोनेशिया के लिए रवाना होंगे. इंडोनेशिया आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन) शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. सात सितंबर को पीएम मोदी सम्मेलन में शिरकत करेंगे. दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की वजह से पीएम मोदी का यह दौरा काफी छोटा होगा.
क्यों हो रही’इंडिया या भारत’ मुद्दे पर बहस?
बता दें कि मंगलवार (5 सितंबर) को पीएम मोदी को ‘प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’ संबोधित किए जाने पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से भेजे गए जी-20 रात्रिभोज के निमंत्रण पर ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ लिखा होने का मुद्दा कई विपक्षी दलों ने उठाया. उन्होंने कहा कि इस पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि सरकार ‘इंडिया’ शब्द हटाने की योजना बना रही है और देश का नाम केवल भारत रहेगा.
जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर घेरा तो वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन आदि दिग्गज नेताओं ने भी ‘इंडिया या भारत’ मुद्दे पर सरकार को निशाने पर लिया.