World Cup 2023 indian team squad: इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। चीफ सेलेक्टर अजीत आगकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन टीम ने वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। ईशान किशन ने लगातार दमदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह बना ली है। रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान किया है।
राहुल-अय्यर निभाएंगे अहम रोल: जैसा कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे, वर्ल्ड कप की टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों को ही जगह दी गई है। ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय मिडल ऑर्डर में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय बाद एशिया कप की वनडे टीम में वापसी की है। वहीं अब नंबर चार और पांच की पोजिशन में ये दोनों बल्लेबाज भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलते हुए भी नजर आएंगे।
रोहित के पास बड़ा मौका: रोहित शर्मा को अपनी कप्तानी में भारत को वर्ल्ड कप दिलाने का शानदार मौका है। इससे पहले साल 2011 में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। रोहित शर्मा 12 साल बाद एक फिर ये कारनामा दोहराना चाहेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के लिए यह आखिरी वनडे वर्ल्ड हो सकता है।
सैमसन को नहीं मिला मौका: संजू सैमसन को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थी। लेकिन वर्ल्ड कप की टीम में संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल और आऱ अश्विन जैसे खिलाड़ियों को भी वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला है। सैमसन को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर सोशल मीडिया पर लगातार फैंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।