India vs Nepal, Asia Cup 2203 : भारत ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 में एंट्री मार ली है. पल्लेकेल में खेले गए नेपाल के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम 48.2 ओवरों में 230 रनों पर सिमट गई. इसके बाद लगातार हो रही बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भारत को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने 21वें ओवर में ही हासिल कर लिया. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 59 गेंदों पर 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने 62 पर 67 रन बनाए.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर नेपाल को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ने अच्छी शुरुआत की. नेपाल के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने सबसे ज्यादा रन बनाए. आसिफ शेख ने 97 गेदों पर 58 रन बनाए. सोमपाल कामी ने 56 गेंदों पर 48 रन बनाए. कुशल भुर्टेल ने 25 गेंदों पर 38 रनों का योगदान दिया.
पहले 3 ओवर में टीम इंडिया ने 3 कैच छोड़े. हालांकि जैसे ही शार्दुल ठाकुर को कप्तान Rohit Sharma ने गेंद दी वैसे ही इस गेंदबाज ने टीम को सफलता दिला दी. इसके बाद से ही नेपाल के लिए समस्या खड़ी हो गई. रवींद्र जडेजा नेपाल के बल्लेबाजों को ज्यादा टिकने नहीं दिए.
जडेजा ने इस पारी में 3 विकेट अपने नाम किए. जडेजा ने रोहित, कुशल और भीम को अपना शिकार बनाया. जिसके बाद से ही टीम बैकफुट पर आ गई. हालांकि अगर टीम ने कैच नहीं छोड़े होते तो नेपाल के ऊपर ज्यादा प्रेशर बन जाता. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी नेपाल के लिए अच्छी पारी खेली. सोमपाल ने रन बनाए हैं. आज इस मुकाबले में बुमराह नहीं थे. उनकी जगह शमी को जगह मिली थी. हालांकि शमी अपने नाम के अनुसार काम नहीं कर सके. 6 ओवर में 27 रन दिए और एक विकेट हासिल कर सके.